ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत...

बड़ागांव-कपसेठी मार्ग पर कोइरीपुर मोड़ से चंद कदम पहले खुशियालीपुर गांव के समीप वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव-कपसेठी मार्ग पर कोइरीपुर मोड़ से चंद कदम पहले खुशियालीपुर गांव के समीप वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों को लेकर उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सक ने एक पुलिसकर्मी को मृतक घोषित पर दिया. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर होने से उसे काजी सराय स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है. उधर पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को शिवपुर मर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचना दे दी है.

जानकारी के अनुसार कपसेठी थाने पर तैनात 2016 बैच के सिपाही देवीलाल यादव (29) और हेड कांस्टेबल मनन कुमार रविवार को सुबह 7: 30 बजे वीआईपी ड्यूटी करने के लिए अपनी बाईक से बाबतपुर जा रहे थे. खुशियालीपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

मृतक सिपाही प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम सरार बरौत का निवासी है, उसको तीन माह का पुत्र और ढाई साल की एक पुत्री है. सूचना मिलते ही पत्नी लक्ष्मी देवी बदहवास हो गयी और परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से बड़ागांव और कपसेठी थाने के पुलिसकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया. पुलिस टक्कर मारने वाले चार पहिया वाहन की तलाश में जुटी है।