ट्रांसपोर्ट नगर योजना: हाईकोर्ट के आदेश के बाद बैरवन करनाडाडी से फोर्स और बुलडोजर वापस लौटे...
हाई कोर्ट द्वारा मिले स्थगन आदेश के बाद ट्रांसपोर्ट नगर योजना बैरवन करनाडाडी से वीडीए के अफसरों को बड़ा झटका लगा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हाई कोर्ट द्वारा मिले स्थगन आदेश के बाद ट्रांसपोर्ट नगर योजना बैरवन करनाडाडी से वीडीए के अफसरों को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद वीडीए कर्मचारियों और बुलडोजर को गांव से बुधवार शाम हटा लिया गया है. मंगलवार को लाठीचार्ज के बाद हाईकोर्ट में किसानों की ओर से पड़ी याचिका पर सुनवाई हुई.
जिसमें किसानों के अधिवक्ता अश्वनी कुमार सचान ने पुलिस की ओर से हुई लाठीचार्ज की बातें बताई और फोटो/वीडियो दिखाए. वीडीए और किसान के अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद वीडीए के अधिवक्ता की फटकार लगाते हुए स्थगन का आदेश दे दिया। जिसके बाद वीडीए को अपने कर्मचारी, पुलिस फोर्स और बुलडोजर वापस मंगवाना पड़ा.