वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की हालत गंभीर, एक मौत

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां मोहनसराय बीरभानपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रेलिंग से टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से दूसरी कार ट्रक में जा घुसी. हादसे में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है और एक महिला की मौत हो गई है

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की हालत गंभीर, एक मौत

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां मोहनसराय बीरभानपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रेलिंग से टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से दूसरी कार ट्रक में जा घुसी. हादसे में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है और एक महिला की मौत हो गई है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर सभी को हॅास्पिटल पहुंचाया. दुर्घटना के दौरान हाईवे के दोनों ओर लगभग एक घंटा तक जाम लगा रहा. NHAI और पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से किनारे हटाकर हाईवे खाली कराया और सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन चालू कराया.

जानकारी के अनुसार, राजातालाब थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मोहनसराय बीरभानपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक किया. तेज रफ्तार ट्रक ने जैसे ही लेन बदली आगे जा रहा ऑटो उसकी चपेट में आ गई. इस हादसे में रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव निवासी ऑटो ड्राइवर सुरेश कुमार गौड़ टेंपों को चला रहा था, हादसे में वो भी घायल हो गया. ट्रक और ऑटो की टक्कर के बीच एक स्विफ्ट कार सहित तीन गाड़ियों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें सवार बिहार निवासी दिलीप सिंह और शत्रुघ्न सिंह निवासी बिहार की कार का एयरबैग खुल गया, जिससे उनको हल्की चोट लगी.

वहीं मृत महिला बांदा जिले के बिजली खेड़ा निवासी राजेश कुमार की पत्नी डॉक्टर आशीष गौतम आराजी लाइन के मिर्जामुराद क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के पद पर कार्यरत थी. रविवार को ड्यूटी से लौटते समय ऑटो पर सवार होकर वाराणसी आ रही थीं, तभी मोहन सराय में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.