देव दीपावली को ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जाने क्या है नया प्लान...
वाराणसी, भदैनी मिरर। यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के त्योहार के को ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजनिंगम के साथ शुक्रवार को बैठक की। बताया कि बाहर से आने वाले वाहनों, छोटे वाहनों, ई रिक्शा /ऑटो आदि के यातायात विषयों और पार्किंग की व्यवस्थाओं पर ट्रैफिक एडवाजरी जारी किया ।
★दिनांक 26.11.2023 को रात्रि 23:00 बजे से 27.11.2023 को 24:00 तक वाराणसी शहर में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
★कार्तिक पूर्णिमा/ देव दीपावली के अवसर पर बाहर के जनपदों से आने वाले दर्शनार्थियो /श्रद्धालुओं के बसों को सुव्यवस्थित पार्क करने के लिए रूटवार पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो निम्नवत है -
1.जनपद प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं /दर्शनार्थियों के बसों की पार्किंग की व्यवस्था एएफसीआई माल गोदाम व भास्कर पोखरा मुडैला थाना रोहनिया के पास की गई है।
2.आजमगढ़ की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं /दर्शनार्थियों के बसों की पार्किंग की व्यवस्था रिंगरोड आजमगढ़ अंडरपास के पास की गई है।
3.गाजीपुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं /दर्शनार्थियों के बसो की पार्किंग की व्यवस्था आशापुर पेट्रोल पंप के पास की गई है।
4.जौनपुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं /दर्शनार्थियों के बसों की पार्किंग की व्यवस्था छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल का मैदान के पास की गई है।
5.मिर्जापुर ,चंदौली से आने वाले श्रद्धालुओ/दर्शनार्थियों के बसों की पार्किंग की व्यवस्था टंगरा रोड के पास की गई है।