पटरी-ठेला व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन, 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए महिला की मौत प्रकरण में की यह मांग...

सारनाथ के मुनारी मार्ग वेंडिंग जोन में G-20 के नाम पर नगर निगम दस्ता के व्यवहार से आहत सिंहपुर निवासी शकुंतला देवी (70) की हुई मौत के बाद फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने मोर्चा खोल दिया है.

पटरी-ठेला व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन, 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए महिला की मौत प्रकरण में की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ के मुनारी मार्ग वेंडिंग जोन में G-20 के नाम पर नगर निगम दस्ता के व्यवहार से आहत सिंहपुर निवासी शकुंतला देवी (70) की हुई मौत के बाद फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने मोर्चा खोल दिया है. संगठन के सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में सैकड़ों पटरी-ठेला व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी गुलाबचंद को सौंपा और प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई कर रहे शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया की ठेला-पटरी व्यवसाइयों का उत्पीड़न तत्काल बंद हो. सभी पटरी व्यवसायी जी-20 के नाम पर रोज-रोज अवैधानिक तरीके से नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन को उजाड़ने का विरोध करते है.

संगठन ने मांग किया है की घटना की जांच किसी आई.पी.एस. की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा शीघ्रता शीघ्र कराई जाए एवं दोषियों को दंडित किया जाए. वहीं दूसरी मांग है की मृतक महिला के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं तीसरी मांग है की पूर्व से निर्धारित वेंडिंग जोनों को उजाड़ना बंद किया जाए.चेताया की यदि 72 घंटे के अंदर ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो शहर भर के पटरी व्यवसायी आंदोलन को बाध्य होंगे. 


फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने बताया की एडीएम सिटी ने कहा कि सभी प्रकरणों पर तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा और दोषी व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी.

उधर प्रधानमंत्री जनसंपर्क संसदीय कार्यालय वाराणसी में जनसुनवाई के दौरान शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने तत्काल पुलिस आयुक्त वाराणसी को निर्देश दिया की न्यायसंगत जांच कर कार्यवाही करें.

ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, व्यापारी नेता प्रमोद अग्रहरि, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, विकास यादव, गुलाब सोनकर, बंटी सोनकर आदि लोग मौजूद थे.