देशी शराब का ठेका खुलने से नाराज महिलाओं ने किया हंगामा, पुलिस ने समझाकर करवाया शांत...
मंडुवाडीह के भुल्लनपुर में समीप स्थित एक निजी कांवेंट स्कूल के बगल में देशी शराब की दुकान खुलने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुवाडीह के भुल्लनपुर में समीप स्थित एक निजी कांवेंट स्कूल के बगल में देशी शराब की दुकान खुलने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की और डीएम के नाम पर अप्लिकेशन देने की बात पर राजी हुए. महिलाओं का आरोप था की स्कूल के बगल में आखिर कैसे कोई शराब की दुकान खोल सकता है.
भुल्लनपुर स्थित निजी कांवेंट स्कूल के बगल में देशी शराब की दुकान खोलने के लिए ठेकेदार के लोगों ने रैक और काउंटर रखना शुरु किया. इसकी जानकारी जैसे ही महिलाओं को लगी मीरा देवी, पूनम गुप्ता, कुंती देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं पहुंच गई और नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया. आरोप लगाया की देशी शराब पीकर घर के पुरुष बर्बाद होंगे, वहीं स्कूल से दूर शराब ठेका खोलने के नियम है ऐसे में ठीक बगल में कैसे खुल सकता है.
मौके पर पहुंचे मढौली चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा ने महिलाओं को समझाकर शांत करवाया. महिलाओं को आश्वासन दिया की आप जिलाधिकारी महोदय के नाम पर अप्लिकेशन दें, हम उसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचा देंगे. जिसके बाद जाकर महिलाएं शांत हुई.