घोसी विस उपचुनाव पर बोले पर्यटन मंत्री जयवीर- सपा अपनी सीट बचाने में रही सफल...

घोसी विधानसभा के उपचुनाव में BJP उम्मीदवार दारा सिंह की करारी हार पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने वाराणसी सर्किट हाउस में अपनी प्रतिक्रिया दी.

घोसी विस उपचुनाव पर बोले पर्यटन मंत्री जयवीर- सपा अपनी सीट बचाने में रही सफल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय काशी दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की हार पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वह सीट पहले से ही समाजवादी पार्टी की थी, जिसे बचाने में वह कामयाब हुए है. उन्होंने कहा की यह चुनाव राज्य और केंद्र की उपलब्धियां, सरकारों के परफॉर्मेंस के आधार पर हम लोगों ने चुनाव लड़ने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय स्थितियां-परिस्थितियों के आधार पर चुनाव हुआ और निश्चित रूप से सपा अपनी सीट को बचाने में कामयाबी रही.

उन्होंने कहा की आज पूरा विपक्ष शांत है, यदि वह हारते तो ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर ठीकरा फोड़ता है. हम अपनी हार को स्वीकार करते है और यह समीक्षा करेंगे आखिर चूक कहा रह गई. उत्तर प्रदेश में और आगामी लोकसभा के चुनाव में पूरे देश में जिस तरीके से मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के द्वारा और उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में जन लोक कल्याणकारी विकास की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया गया, जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से उठाकर हिंदुस्तान का ग्रोथ इंजन बनाने का काम किया गया, जिस तरीके से लोक कल्याण, जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से काम हो रहा है, आम गरीब के दरवाजे तक विकास पहुंचाया गया है. योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है उसे हमें पूरा भरोसा है उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में जनता डालने का काम करेगी और देश में प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का जनादेश मिलेगा.

संस्कृति को नष्ट करने वाले हुए है नष्ट

भारत की संस्कृति की बात हो, हमारी सनातन परंपराओं की बातों हो तो भारत में आदिकाल से और अब तक उसमें प्रश्न नहीं लगा है. हमारी सनातन संस्कृति को मिटाने के काम बहुत बार किए गए, बहुत लोगों के द्वारा किया गया. बाबर से औरंगजेब से लेकर के मुगल काल हो या रावण से लेकर अन्य राक्षसी प्रवृत्तियां ने हमला किया, लेकिन नष्ट हमारी सनातन परंपरा नहीं हुए बल्कि हमला करने वाले नष्ट हुए. हमारा मानना है की षड्यंत्र के तहत हमारी सनातन संस्कृति पर सनातन परंपराओं पर हमले किए जा रहे है, यह भारत और भारतीय के खिलाफ है और देश की जनता यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. वो आने वाले समय में ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.

पर्यटन बनेगा सबसे ज्यादा राजस्व वाला विभाग

इस वर्ष सावन माह में चढ़ावे का सारा रिकार्ड तोड़कर 5 गुना की हुई वृद्धि के सवाल पर कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा जब से काशी कॉरिडोर का लोकार्पण हुआ है, गुणात्मक रूप से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है. पूरा देश और पूरा उत्तर प्रदेश बम-बम बोल रहा है. भोले बाबा के आशीर्वाद पाने के लिए पूरे देश और दुनिया से लोग आकर के यहां अपना मत्था टेक रहे है. इससे न सिर्फ पर्यटन और न सिर्फ उत्तर प्रदेश की संस्कृति में चार-चांद लगे है बल्कि एक नया उदाहरण प्रस्तुत हुआ है की पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अपार संभावनाएं है. इसी तर्ज पर अयोध्या और मथुरा को भी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने जा रहे है. भगवान राम के अयोध्या में भी जनवरी के महीने में प्रधानमंत्री करने जा रहे है. दावा किया की पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने और सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला विभाग पर्यटन और संस्कृति विभाग बनेगा.