143 पेटी शराब और 4.70 लाख रुपये नगद के साथ चार गिरफ्तार, STF और सिगरा पुलिस की कार्रवाई...
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सिगरा पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सुभाष नगर मलदहिया से छापेमारी कर चार को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी और शराब बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले की लाइसेंसी दुकानों की शराब कूरियर के माध्यम से बिहार भेजने वाले अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को यूपी एसटीएफ और सिगरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात सुभाष नगर, मलदहिया से गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान चौबेपुर थाना के मुनारी के बृजेश सेठ व रतन कुमार, चंदौली के चकिया थाना के लठौरा के अरविंद जायसवाल और गाजीपुर के खानपुर थाना के अहलादपुर के मोनू के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की 143 पेटी शराब, 4.70 लाख रुपये नगद, दो चारपहिया वाहन और चार मोबाइल बरामद किया गया है।
एसटीएफ की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से शराब तस्करी कर बिहार ले जाकर बेचने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ की वाराणसी की फील्ड इकाई को जानकारी हुई की सिगरा थाना के सुभाष नगर, मलदहिया में तस्कर भारी मात्रा में शराब के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर एसटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम नछापा मार कर चार आरोपियों को शराब की अवैध खेप, नकदी और दो वाहन के साथ गिरफ्तार किया।