वाराणसी से लापता तीन छात्राएं पुलिस की तत्परता से मथुरा में बरामद, पढ़ाई के तनाव में जा रहीं थी वृंदावन...

पुलिस तत्परता से वाराणसी से गायब तीन छात्राएं मथुरा से बरामद कर ली गई है.

वाराणसी से लापता तीन छात्राएं पुलिस की तत्परता से मथुरा में बरामद, पढ़ाई के तनाव में जा रहीं थी वृंदावन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के जवाहर नगर एक्सटेंशन की रहने वाली दो और सिगरा के शास्त्री नगर की रहने वाली एक यानी तीन लापता लड़कियों को पुलिस की तत्परता से मथुरा से बरामद कर लिया गया है. पुलिस उन तीनों लड़कियों को वापस लाकर उनके परिजनों को सौंपेगी. प्रारंभिक पूछताछ में लड़कियों ने बताया की वह पढ़ाई और परीक्षा के तनाव में घर छोड़कर वृंदावन जा रही थी. 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की तीनों आपस में अच्छी मित्र है, उनकी देखरेख मथुरा पुलिस कर रही है, वह बिल्कुल सुरक्षित है. 

तीनों कक्षा दसवीं की है छात्रा

जानकारी के मुताबिक तीनों लड़कियां सामनेघाट स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा-10 में पढ़ती हैं. तीनों आपस में अच्छी दोस्त हैं. इनमें से दो छात्राएं महमूरगंज में और एक दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित कोचिंग में पढ़ती हैं. तीनों शुक्रवार को अपने घर से कोचिंग के लिए निकलीं और फिर वापस नहीं लौटीं, जिसके बाद परिजनों ने खोजना शुरु किया तो पता चला की तीनों रविंद्रपुरी में अंतिम बार देखी गई. तीनों अपने कोचिंग भी नहीं पहुंची थी.

तीन युवतियों के लापता होने की सूचना पर भेलूपुर पुलिस में हड़कंप मचा और गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली. छात्राओं के मोबाइल का लोकेशन मथुरा में मिलने के बाद पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क कर बताया. तीनों लड़कियों को वहां से कोतवाली थाने लाया गया. पुलिस ने वाराणसी पुलिस के साथ ही परिजनों को बताया तो सांस में सांस आई. इसके बाद वाराणसी के भेलूपुर थाने की पुलिस की टीम मथुरा रवाना की गई.