शहाबगंज थाने में SP ने समाधान दिवस पर सुनी जनता की शिकायत, थाना परिसर का किया निरीक्षण...

समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने शहाबगंज थाने पहुंचकर जनता की फरियाद सुनी.

शहाबगंज थाने में SP ने समाधान दिवस पर सुनी जनता की शिकायत, थाना परिसर का किया निरीक्षण...
थाने का निरीक्षण करते एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल।

चंदौली, भदैनी मिरर। शनिवार को थाना दिवस के मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा शहाबगंज थाना परिसर में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जिसमें कि एसपी के मौजूदगी में केवल चार प्रार्थना पत्र ही आए। लेकिन एसपी के सामने भी किसी भी फरियादियों के समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया।और प्रार्थना पत्रों को जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया। इसके साथ ही एसपी द्वारा थाना परिसर का भी निरीक्षण किया गया। जिस क्रम में उन्होंने कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार, भोजनालय इत्यादि कक्ष में पहुंचकर व्यवस्थाओं का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण सही ढंग से होना चाहिए।

बता दें, वहीं दूसरी ओर सकलडीहा कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि समाधान दिवस में मौके पर केवल एक ही फरियादी अधिकारियों के पास पहुंचा लेकिन उसका भी विभागीय अफसरों द्वारा समस्या को निस्तारित नहीं किया जा सका, और प्रार्थना पत्र को आगे फॉरवर्ड कर दिया। 

डीएम के आदेशों का भी नहीं दिख रहा असर 

डीएम ईशा दुहन ने जिले भर में अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास तक पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण के लिए सख्त निर्देश जारी कर रखा है। और संपूर्ण समाधान दिवस में आए हैं प्रार्थना पत्रों का 1 सप्ताह के अंदर संबंधित विभागों द्वारा जांच करके कार्रवाई करने के भी निर्देश दिया है लेकिन डीएम का आदेश भी विभागीय अधिकारियों पर भी असर दिख रहा है और अधिकारियों की लापरवाही सीधे तौर पर देखने को मिल रही है और शायद इसी के चलते फरियादियों के चेहरों पर साफ-साफ निराशा का भाव झलक रहा है।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय