काशी-तमिल संगम की तैयारियों की BHU एमपी थियेटर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर ने की समीक्षा, PM भी है इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित...

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की तमिलनाडु के 38 जिलों के करीब 3000 डेलीगेट्स भाग लेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और कार्यक्रम के दौरान पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट्स निर्धारित किए गए है.

काशी-तमिल संगम की तैयारियों की BHU एमपी थियेटर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर ने की समीक्षा, PM भी है इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में होने वाले एक महीने के 'काशी-तमिल संगम' की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम वाराणसी के बीएचयू, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर और ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में अलग-अलग कार्यक्रम 17 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा. शनिवार को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने लाव-लश्कर के साथ सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एडिशनल सीपी संतोष सिंह, एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह मौजूद रहे. 

ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी स्मूथ

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की तमिलनाडु के 38 जिलों के करीब 3000 डेलीगेट्स भाग लेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और कार्यक्रम के दौरान पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट्स निर्धारित किए गए है. हमारी कोशिश रहेगी कि शहर की यातायात व्यवस्था स्मूथ रखें ताकि काशी की एक अच्छी छवि हमारे मेहमान लेकर जाए. इसको लेकर विभाग के अफसरों को निर्देशित कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों का आचरण बेहतर हो इसके भी निर्देश दिए गए है.

बता दें, इस कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री भी काफी उत्साहित है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए 9 नवंबर को लिखा था की यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का उत्सव होगा. साथ ही, यह तमिल भाषा व संस्कृति की सुंदरता की सराहना भी करेगा. “काशी तमिल संगम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे लेकर मैं विशेष रूप से उत्साहित हूं.