सहारनपुर के तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, बीस किलो गांजा बरामद...
एसओजी टीम और सिगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
भदैनी मिरर। एसओजी टीम और सिगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने सहारनपुर के तीन लोगों को मालगोदाम सिगरा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया है. यह खुलासा एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह ने अपने कार्यालय में की. बताया की सिगरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
एसीपी चेतगंज ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना सरसावा सराहनपुर निवासी अर्जुन पुत्र रमेश, नितिन और अर्जुन पुत्र ललित निवासी दुमजेड़ा थाना चिलकारा जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है. बताया की चौकी प्रभारी रोडवेज कुलदीप मिश्रा अपने हमराही और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा के साथ इंग्लिशिया लाईन तिराहे पर मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु विचार विमर्श कर ही रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में तीनों ने सामूहिक व अलग अलग बताया की हम लोग राबर्टसगंज से सस्ते दाम में गांजा खरीदकर उसे महंगे दामों में अपने गृह जनपद सहारनपुर में ले जाकर बेंचते हैं.