मॉडल ममता राय के नाम से बनाई गई फर्जी नौ आईडी, हैकर्स पोस्ट कर रहे अश्लील कंटेंट, प्राथमिकी दर्ज...

साइबर हैकरों ने मॉडल ममता राय की सोशल मीडिया पर फर्जी नौ आईडी बनाकर अश्लील कंटेंट डाल रहे है. है.

मॉडल ममता राय के नाम से बनाई गई फर्जी नौ आईडी, हैकर्स पोस्ट कर रहे अश्लील कंटेंट, प्राथमिकी दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर हैकरों ने मॉडल ममता राय की सोशल मीडिया पर फर्जी नौ आईडी बनाकर अश्लील कंटेंट डाल रहे है. इस मामले में वाराणसी नगर निगम की पूर्व ब्रांड एंबेसडर और मॉडल ममता राय ने भेलूपुर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

तुलसीपुर की रहने वाली ममता राय ने पुलिस को बताया है कि उनके फेसबुक पर 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं. इसके साथ ही उनके फेसबुक पेज पर पांच लाख 50 हजार फॉलोअर हैं. उनका अकाउंट हैक कर हैकर्स ने उनके नाम की नौ फर्जी आईडी बनाई है. उन फर्जी आईडी से अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे उनकी प्रतिष्ठा तो धूमिल हो ही रही है, उन्हें व्यावसायिक क्षति भी हो रही है.

मॉडल ममता राय ने पुलिस ने मांग की है उनकी फर्जी आईडी को बंद करवाया जाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और व्यावसायिक क्षति को रोका जा सके. इंस्पेक्टर भेलूपुर राजेश सिंह का कहना है की प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आईडी बंद करवाई जायेगी और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.