नॉन नेट फेलोशिप बढ़ाने के लिए BHU केंद्रीय कार्यालय पर शोध छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा मनरेगा को 9 हजार और...
नॉन नेट फेलोशिप बढ़ाने के मांग को लेकर को बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के बाहर शोध छात्रों का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा।
वाराणसी,भदैनी मिरर। नॉन नेट फेलोशिप बढ़ाने के मांग को लेकर को बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के बाहर शोध छात्रों का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे छात्र हाथों में बैनर पोस्टर लेकर केन्द्रीय कार्यालय के बाहर स्थित प्रवेश द्वार पर अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने पोस्टर में लिखा है कि मनरेगा को 9 हजार और शोधकर्ताओं को 8 हजार, छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा नॉन नेट फेलोशिप को लेकर किया जा रहा भेदभाव ठीक नहीं हैं।
वहीं शोध छात्रों का कहना है कि उनको 8 हजार रुपए नॉन नेट फेलोशिप मिलता है, जिसको बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहां रिसर्च स्कॉलर की फेलोशिप लगातार बढ़ रही है। लेकिन नॉन नेट फेलोशिप कोई वृद्धि नहीं हो रही है।
छात्रों का कहना हैं कि हमने बहुत बार फेलोशिप बढ़ाने के मांग को लेकर विभाग के साथ कुलपति को भी ज्ञापन दिया लेकिन हमारी मांगों को नजरंदाज किया गया जिसके कारण हमे अब धरने पर बैठना पड़ा हैं।
छात्रों ने कहा हम सभी यह उम्मीद लगा कर आए थे कि हम अपने कुलपति से अपनी बातों को करेंगे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय द्वारा 2006 से सिर्फ 8 हजार रूपए ही दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के साथ-साथ छात्रों की जरूरत अन्य जरूरतों में वृद्धि होती है। कुछ छात्र अपने घर का भी खर्चा उठाते हैं। हम चाहते हैं विश्वविद्यालय हमारे बार्तो को सुनें और फेलोशिप में वृद्धि करें।