G-20 के तहत तीन दिवसीय कृषि वैज्ञानिकों की बैठक शुरु, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने किया उद्घाटन...

G-20 के अंतर्गत प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की (एमएसीएस) तीन दिवसीय सोमवार सुबह 10 बजे होटल ताज में शुरू हो गया है.

G-20 के तहत तीन दिवसीय कृषि वैज्ञानिकों की बैठक शुरु, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने किया उद्घाटन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। G-20 के अंतर्गत प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की (एमएसीएस) तीन दिवसीय सोमवार सुबह 10 बजे होटल ताज में शुरू हो गया है. इस बैठक के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वी के सिंह ने संबोधित किया. यह सम्मेलन वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल 2023 तक आयोजित है.

तीन दिवसीय आयोजन में पूरे विश्व को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा. इसके साथ ही यह बैठक, विचार-विमर्श और ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान तथा जी-20 देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करेगी.