सीएम आवास को दी गई वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ा दी गई सुरक्षा, जांच जारी...

लखनऊ में गुरुवार की आधी रात को सीएम आवास पर धमकी भरा फोन आने से हड़कंप मच  गया।  कॉलर ने कहा- हम वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ा देंगे।

सीएम आवास को दी गई वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ा दी गई सुरक्षा, जांच जारी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लखनऊ में गुरुवार की आधी रात को सीएम आवास पर धमकी भरा फोन आने से हड़कंप मच  गया।  कॉलर ने कहा- हम वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ा देंगे। अगर बचा सकते हो तो बचा लो...। 5-कालीदास मार्ग पर आए फोन को ड्यूटी स्टॉफ ने रिसीव किया। उन्होंने कॉलर से पूछा- कहां से बोल रहे हो? यह पूछते ही फोन कट गया। तुरंत ड्यूटी स्टाफ ने सीनियर पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रात में ही साइबर टीम एक्टिव हो गई। लखनऊ पुलिस ने धमकी की सूचना वाराणसी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी।

 इसके साथ ही जिस नंबर से फोन आया था उसे मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू किया गया तो पता चला कि ये कॉल वाराणसी के फुलवरिया इलाके से की गई है।पुलिस नंबर ट्रेस करते हुए वाराणसी में एक सब्जी विक्रेता तक पहुंची। मोबाइल के EMI और सिम रजिस्ट्रेशन उसके नाम पर था। हिरासत में लेने के बाद सब्जी विक्रेता ने कहा कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था। धमकी भरी कॉल किसने की। यह नहीं पता।


वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की नाम और पते के आधार पर पुलिस फुलवरिया के पहलूपुरा पहुंची। सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सब्जी विक्रेता ने बताया कि जिस नंबर से कॉल कर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, वह उसकी बेटी का है। परिवार के अन्य लोग भी उस नंबर का इस्तेमाल करते हैं।

इसके बाद पुलिस ने सब्जी विक्रेता की बेटी से पूछताछ की। उसने बताया कि गुरुवार देर शाम घर के बरामदे में वह काम कर रही थी। उसी दौरान किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया। उसके दोनों भाई घर आए तो उसने मोबाइल चोरी होने की बात बताई। भाइयों ने कैंट थाने में सूचना देने की बात कही थी। हालांकि, भाइयों ने मोबाइल चोरी की कोई सूचना नहीं दी थी। सब्जी विक्रेता ने बताया कि पड़ोसियों ने रंजिश में उसकी बेटी का मोबाइल चुराया और उसे फंसाने के लिए सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि टीमें जांच कर रही है। कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है।


बता दें की वाराणसी की जिस सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उसी में ज्ञानवापी का केस चल रहा है। कोर्ट में गुरुवार को ज्ञानवापी में मिले शिवलिंगा शिला की कार्बन डेटिंग कराने जाने को लेकर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। 8 अक्टूबर को इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।