रिटायर्ड शिक्षक के बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी सहित आभूषण पार...
इंदिरा नगर एक्सटेंशन में रहने वाले सीएचएस के रिटायर्ड शिक्षक अशोक कुमार भट्टाचार्य के बंद घर में बाउंड्रीवॉल से कूद कर भीतर घुसे चोरों ने ₹10 हजार नगद करीब 15 लाख रुपए से ऊपर का जेवरात उड़ा दिए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। इंदिरा नगर एक्सटेंशन (चितईपुर) में रहने वाले सीएचएस के रिटायर्ड शिक्षक अशोक कुमार भट्टाचार्य के बंद घर में बाउंड्रीवॉल से कूद कर भीतर घुसे चोरों ने ₹10 हजार नगद करीब 15 लाख रुपए से ऊपर का जेवरात उड़ा दिए. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन कर पीड़ित अशोक भट्टाचार्य की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया. अशोक भट्टाचार्य अपनी पत्नी के साथ बीते 22 दिसंबर को अपने पुत्र के पास अमरावती महाराष्ट्र गए थे.
जानकारी के अनुसार घर की चारदीवारी कूदकर भीतर घुसे चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मकान में दाखिल हुए. भीतर घुसे चोरों ने सारे कमरों में बंद ताला को तोड़ दिया. अंदर दो अलमारी का लाकर तोड़ा और अलमारी में रखे ₹10 हजार नकद और 15 लाख रुपए से ऊपर का सोने चांदी का जेवरात उठा ले गए. घर में चोरी होने की जानकारी अशोक भट्टाचार्य के पहुंचने के बाद बीते 28 तारीख की रात्रि में हुई. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. अशोक भट्टाचार्य का बेटा अमरावती में बैंक में मैनेजर है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच जुटी है.