सरेराह सिपाही से युवक ने की बदसलूकी, कार किनारे पार्क करने को लेकर दी देख लेने की धमकी...

वाराणसी में चौराहे से किनारे गाड़ी पार्क करने के लिए सिपाही का कहना एक युवक को इतना नागवार गुजरा की वह सरेराह खाकी से बदसलूकी करने लगा. इतना ही नहीं उसने गाली-गलौज के साथ ही देख लेने तक की धमकी भी दी.

सरेराह सिपाही से युवक ने की बदसलूकी, कार किनारे पार्क करने को लेकर दी देख लेने की धमकी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जाम न लगने के अफसरों के निर्देश का पालन कराते हुए शुक्रवार को भेलूपुर के चेतमणि चौराहे पर एक युवक सिपाही से उलझ गया. युवक सरेराह सिपाही से गाली-गलौज करते हुए अफसरों के सामने बुलाकर मारने तक की धमकी दे डाली. देखते ही देखते इस पूरे प्रकरण का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में युवक सिपाही को देख लेने की धमकी देते हुए कार लेकर चला गया, इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा की बनी रही.

मिली जानकारी के मुताबिक भेलूपुर के व्यस्ततम चेतमणि चौराहे पर UP65 DV9446 नंबर की एक कार सड़क पर खड़ी थी. जिसको देखते हुए वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही मृत्युंजय कुमार ने जाम का हवाला देते हुए गाड़ी को किनारे पार्क करने की बात कही. यह सुन कर एक युवक कार से नीचे उतरा और सिपाही मृत्युंजय से बदसलूकी करने लगा. सिपाही ने गालीगलौज करने से मना किया तो युवक कहने लगा कि तुम्हारे सीओ और कमिश्नर के सामने बुलाकर तुम्हे मारूंगा और कोई बचा नहीं पाएगा. सिपाही से सरेराह बदसलूकी करते देख आसपास मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर युवक को एक किनारे किया.

एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उसका चालान कर दिया गया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कोई राहगीर अभद्र व्यवहार न करने पाए.