युवक ने गलत दी थी पुलिस को लूट की सूचना, पूछताछ में पीड़ित खुद मुकरा...
सिगरा थाना अंतर्गत लहरतारा क्षेत्र में सुशील सिंह नामक युवक ने बुधवार को अपने साथ हुई लूट की पुलिस को सूचना दी.हालांकि युवक पुलिस पूछताछ में खुद ही मुकर गया और बताया की उसके पैसे सुरक्षित हैं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा थाना अंतर्गत लहरतारा क्षेत्र में सुशील सिंह नामक युवक ने बुधवार को अपने साथ हुई लूट की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस हलकान हो गई. सुशील सिंह ने कहा की दो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर पैसे लूट लिए. सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
जौनपुर से आ रहे सुशील सिंह ने बताया की हमलावरों ने उसे बेल्ट निकालकर मारा पीटा है. उसके बाद उसका कैश छीन लिए. ढाई लाख रुपए में से उसके पास केवल 20-22 हजार रुपए ही बचे हैं. सूचना के बाद जब सिगरा पुलिस ने पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरु की तो सुशील अपने आरोप से खुद ही मुकर गया और बताया कि उसका पैसा सुरक्षित है. मारपीट में सुशील के सिर पर चोट लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील प्राथमिक उपचार करा कर उससे पूछताछ शुरू की तो वह बताया कि उसके साथ लूटपाट नहीं हुई है।
इंस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह ने बताया की मामला आपसी मारपीट का था. घटना की जांच की गई तो जांच में सामने आया कि युवक ने गलत सूचना दी थी. यह बात उसने पूछताछ में स्वीकार भी की है. मारपीट करने वालों को शांति भंग में न्यायालय चालान किया जा रहा है.