ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में मुस्लिम पक्ष से पहले हाईकोर्ट पहुंचा हिंदू पक्ष, बोले अधिवक्ता विष्णु जैन- डाल दिया गया कैविएट...
ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी प्रकरण में मुस्लिम पक्ष के हाईकोर्ट पहुंचने से पहले ही हिंदू पक्ष के चारों वादिनी महिलाओं के अधिवक्ता हाईकोर्ट पहुंच गए है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी प्रकरण में मुस्लिम पक्ष के हाईकोर्ट पहुंचने से पहले ही हिंदू पक्ष के चारों वादिनी महिलाओं के अधिवक्ता हाईकोर्ट पहुंच गए है. चारों वादिनी महिलाओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ने कैविएट याचिका लगा दी है.
पिछले दिनों जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत का फैसला हिंदू पक्ष में आने के बाद अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ताओं ने अदालत के आदेश पर निराशा जताते हुए जिला जज की कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही थी. अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता शमीम अहमद ने कहा था कि निश्चित तौर पर फैसला हमारे पक्ष में नहीं है. फैसले की कॉपी मिलते ही हम उसका विस्तार से अध्ययन करेंगे, जो चूक हुई होगी उसे दुरुस्त करेंगे. इसके बाद जिला अदालत से पारित हुए आदेश के खिलाफ हम इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल करेंगे.
उधर, कैविएट दाखिल होने बाद विष्णु जैन ने बताया की चारों वादिनी महिलाएं सीता साहू, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास और रेखा पाठक की ओर से हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर अनुरोध किया गया है की यदि मुस्लिम पक्ष कोई भी अपील या रिवीजन दाखिल करता है तो बिना हिंदू पक्ष के सुने कोई भी कार्यवाही न करें.