नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस, लेखन और कविता पाठ का हुआ आयोजन...

सुसावाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन हुआ। साथ ही में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस, लेखन और कविता पाठ का हुआ आयोजन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सुसावाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक राजेश कुमार राय, उप प्रबंधक प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक ए के वर्मा तथा मुख्य अतिथि प्रोफेसर राधेश्याम दुबे (पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष काशी हिंदू विश्वविद्यालय) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। 

इसके बाद संगीत अध्यापिका गोपा गौतम और तनय ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। हिंदी शिक्षिका अंजू सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा अन्य लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने हिंदी भाषा की गरिमा तथा महत्ता पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। हिंदी विभागाध्यक्ष बी एल कुशवाहा द्वारा हिंदी भाषा का व्यवहार में उपयोगिता तथा महत्व पर महत्वपूर्ण विचार बिंदु प्रस्तुत किए गए। 

इस अवसर पर  लेखन, कविता पाठ, वाद विवाद तथा भाषण आदि प्रतियोगिताओं का अयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।  इसके साथ ही छात्रों द्वारा  नृत्य नाटक की मोहक प्रस्तुति की गई।  कार्यक्रम का समापन हिंदी शिक्षिका वीणा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ किया गया।