नगवां स्थित निजी स्कूल के बगल में मोबाइल टॉवर लगाए जाने का जनता ने किया विरोध, बोले बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा प्रभाव...
लंका थाना अंतर्गत नगवा के नरोत्तम नगर कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका थाना अंतर्गत नगवा के नरोत्तम नगर कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है की टॉवर से जो रेडिएशन निकलेगी उससे तो बीमारियां फैलेंगी ही साथ ही टॉवर जिस मकान पर लग रहा वह भी निर्माणाधीन है और इसके बावजूद उस पर टॉवर के साथ एक टन का जनरेटर रखा गया है जिसके चलने से मकान के गिरने की भी संभावना है। लोगों ने बताया की बीते 8 माह से वह इसकी शिकायत वीडीए, नगर निगम व लंका थाने में कर रहे हैं लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
लोगों ने बताया की जिस मकान पर टॉवर लग रहा उसके बगल में ही तुलसी विद्या निकेतन जो कि सी.बी.एस.ई से संबद्धता प्राप्त क्षेत्र का प्रतिष्ठित विद्यालय है स्थित है। विद्यालय में एल. के. जी से बारहवीं तक लगभग 3000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय द्वारा भी इसकी शिकायत लिखित जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से की गई है। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
क्षेत्रीय लोगों ने आरोप भी लगाया है की वीडीए द्वारा संबंधित थाने पर टॉवर को उतरवाने का नोटिस भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद पुलिस टाल मटोल कर रही। उल्टा विरोध करने पर पुलिस थाने में पकड़कर बैठाने की भी धमकी देती गई। लोगों की मांग है कीमोबाइल टावर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाय। वही नगवा चौकी प्रभारी ने बताया कि काम को बंद करवा दिया गया है। साथ ही वीडीए के क्षेत्रीय जेई को सूचना दी गई है।