पुलिस कमिश्नर ने जनता को गिनाई उपलब्धियां, बोलें अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही पुलिस, शहीद जवानों का ऋणी रहेगा राष्ट्र...
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस विभाग तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस लाईन्स कमिश्नरेट वाराणसी में 5 किमी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित की गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस विभाग तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस लाईन्स कमिश्नरेट वाराणसी में 5 किमी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित की गई. जिसमें नागरिक पुलिस, पीएसी, जीआरपी के कर्मियों ने भाग लिया।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट लाखन सिंह यादव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाईन्स) अवधेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रतियोगिता में प्रथम पाँच स्थान पर क्रमशः रिक्रुट आरक्षी वीर बलराम, रिक्रुट आरक्षी गौरी शंकर, रिक्रुट आरक्षी अनन्त कुमार, रिक्रुट आरक्षी रोहित कुशवाहा और रिक्रुट आरक्षी विशाल देव रहे. इसके बाद पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट वाराणसी के जनता को पी.ए. (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विगत वर्षो में किये गये कार्यो और उपलब्धियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया.
प्वाइंट टू प्वाइंट जाने पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा
•सबसे पहले पुलिस आयुक्त ने आम जनमानस को रक्षाबन्धन के लिए शुभकामनाएं दी.
• संगठित अपराध, आतंकवाद तथा नागरिकों विशेषकर महिला सुरक्षा के मोर्चे पर उ.प्र. पुलिस ने विगत वर्षो में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है।
• विगत वर्षो में प्रदेश में एक भी साम्प्रदायिक घटना घटित नहीं हुई ।
• माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाहियों में सैकड़ो दुर्दात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये तथा उनकी हजारों करोड़ की सम्पत्तियाँ जब्त की गयी ।
• प्रदेश के प्रत्येक थाना क्षेत्र में संदिग्ध अपराधियों- अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं-बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु फुट पेट्रोलिंग तथा एण्टीरोमियो स्क्वायड के द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है ।
• एटीएस तथा एसटीएफ की विशेष टीमों द्वारा विभिन्न आतंकवादी संगठनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें नेस्तनाबूत किया गया है।
• प्रदेश में समस्त धार्मिक त्योहारों, मेले यथा महाकुम्भ, श्रावण, कावड़ मेला, होली, ईद, दशहरा, दीपावली आदि तथा अन्य विश्वस्तरीय योजन अभूतपूर्व पुलिस सुरक्षा एवं प्रबन्धन के फलस्वरूप सकुशल सम्पादित किये गये है।
• विगत वर्षो में विभिन्न प्रकार के चुनावों को बिना किसी हिंसा के सकुशल सम्पन्न कराया गया है।
• आमजन से संवाद को और सुगम बनाते हुये लाखों सम्भ्रान्त नागरिकों को पुलिस के साथ जोड़ा गया है ।
• नवीन तकनीकों के प्रयोग से प्रदेश के प्रत्येक ग्राम, महोल्ले, वार्ड तक की पुलिस निगरानी का प्रयास किया जा रहा है।
• विगत वर्ष में कोविड-19 के रूप में आये वैश्विक संकट में उ0प्र0 पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण का अप्रतिम उदाहरण करते हुए आम नागरिकों के जीवन रक्षक के रूप में भी कार्य किया है।
अपराधियों के विरूद्ध अद्भुत शौर्य तथा कोविड-19 संकट में अविस्मरणीय मानवीय मूल्यों का प्रर्दशन करते हुए उ0प्र0 पुलिस के सैकड़ो अधिकारी-कर्मचारी शहीद हुये है, जिसके लिये सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा ।
• आजादी के इस अमृत महोत्सव में उ.प्र. पुलिस अपने सभी शहीदों को स्मरण करते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिये प्रतिक्षण समर्पित रहने का संकल्प लेती है ।