हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित करेगा तीन दिवसीय कार्यक्रम, भक्ति के साथ जुड़ेगा सामाजिक सरोकार...
भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष पर हर वर्ष भी हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी संस्था तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है. संस्था द्वारा अन्नपूर्णा नगर कालोनी से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो माहेश्वरी भवन तुलसीपुर महमूरगंज जाकर समाप्त होगी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष पर हर वर्ष भी हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी संस्था तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है. 18 अगस्त को संस्था द्वारा अन्नपूर्णा नगर कालोनी से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो माहेश्वरी भवन तुलसीपुर महमूरगंज जाकर समाप्त होगी. यहां लड्डू गोपाल व भगवान कृष्ण के अन्य अवतारों की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता के दौरान संस्था की सदस्य प्रियंका ने दी.
उन्होंने बताया की कार्यक्रम में श्री तुलसी पूजा गायन, महाभिषेक के समय श्री ब्रह्मा संहिता के मंत्रों का गायन इसके साथ ही प्रभु को विभीन्न प्रकार के 56 भोग लगाये जाएंगे। 19 अगस्त को श्री लड्डू गोपाल जी का पंचामृत से महाभिषेक के अलावा भगवान श्री कृष्ण एवं श्रीराधा रानी से सम्बन्धित भजनों एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जायेगी, इसके अलावा प्रत्येक दिन भजन संध्या का भी आयोजन होगा.
प्रियंका ने बताया की कार्यक्रम के माध्यम से "जन-जन में पर्यावरण को बचाने, बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ, वर्षा जल संचय एवं जल संचय तथा नारी शक्ति का सम्मान करने का संकल्प लिया जायेगा. वार्ता में मुख्य रूप से प्रियंका, कृष्णमयी, सीमा गोविंद, पद्मिनी, प्रीति, रजनी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
(भदैनी मिरर को आप प्रेस आमंत्रण या अपनी खबरें व्हाट्सअप 9450089691 पर भेज सकते है)