जादूगर ने कचरे को कला से उपयोगी बनाकर दिखाया, जनता को किया आगाह उचित करें कूड़ा निस्तारण...

The magician showed the waste by making it useful with art warned the public justify garbage disposalजादूगर ने कचरे को कला से उपयोगी बनाकर दिखाया, जनता को किया आगाह उचित करें कूड़ा निस्तारण...

जादूगर ने कचरे को कला से उपयोगी बनाकर दिखाया, जनता को किया आगाह उचित करें कूड़ा निस्तारण...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया , करो सम्भव, उत्तरी रेलवे और लक्ष्य संस्था द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ्ता एवम कूड़े कचरे का उचित निस्तारण किया जाना था ताकि इसको पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके। 

कार्यक्रम के अंतर्गत जादूगर ने अपने कला का प्रयोग करते हुए स्टेशन पर आए सभी यात्रियों को दिखाया कि एक  प्लास्टिक के छोटे डिब्बे में चिप्स, कुरकुरे के छिलके (रैपर) डालने से वह प्लास्टिक का छिलका (रैपर) उपयोगी वस्तुओं में तब्दील हो जाता है। जैसे - टी शर्ट, इंटर लॉकिंग ईंट, टाइल्स आदि। इसके बाद जादूगर ने यात्रियों को बताया की जिस प्रकार मैं प्लास्टिक के कचरे को उपयोगी वस्तु बनाया ठीक उसी प्रकार यदि हम सभी अपने आदतों को बदल लें और कूड़े की प्रकृति के अनुसार उस कूड़े को अलग अलग कर के कूडेदान में रखे तो हम उस कचरे को पुनरावृत्ति कर के उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर सकते है। इस प्रक्रिया के माध्यम से हम कूड़े कचरे को भी कम कर सकते है। 

स्टेशन पर आए सभी यात्रियों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना भी किया तथा अपने विचारों को साँझा करते हुए बताया कि पहले की तुलना में कैण्ट रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म काफी साफ-सुथरे है। कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह ( स्वास्थ्य निरीक्षक, कैण्ट रेलवे), चन्द्र भूषण गिरी ( सफाई प्रबंधक) तथा लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी), अनुराग मौर्या ( लक्ष्य वालेंटीयर) व स्टेशन के यात्रीगण आदि लोग उपस्थित रहे।