मजदूर ने पेड़ से लटककर दी जान, हॉट प्लाजा निर्माण में कर रहा था काम...

पिंडरा के विद्युत उपकेंद्र परिसर में बन रहे हॉट प्लाजा निर्माण में काम कर रहे मजदूर गया प्रसाद (34) का शव बुधवार सुबह पेड़ से लटकता मिला.

मजदूर ने पेड़ से लटककर दी जान, हॉट प्लाजा निर्माण में कर रहा था काम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिंडरा के विद्युत उपकेंद्र परिसर में बन रहे हॉट प्लाजा निर्माण में काम कर रहे मजदूर गया प्रसाद (34) का शव बुधवार सुबह पेड़ से लटकता मिला. शौच के लिए निकली महिलाओं ने शव देखकर जानकारी दी. सूचना मिलने पर फूलपुर पुलिस पहुंची और शव को मर्चरी में रखवाने के साथ ही परिजनों को सूचना दी.

जानकारी के अनुसार हॉट प्लाजा निर्माण में बाहर के मजदूर काम कर रहे है. झांसी जिले के थाना मऊ के धारपुरा निवासी गया प्रसाद विद्युत उपकेंद्र परिसर में बन रहे हॉट प्लाजा में मजदूरी करता था. साथी मजदूरों ने बताया की बीती रात उसके बीमार बेटे  ने फोन किया था. बातचीत के दौरान ही बेटे के बीमारी को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद रात्रि में उसने विद्युत उपकेंद्र के परिसर में आम के पेड़ के सहारे लटक कर जान दे दी. मृतक अपनी पत्नी हीरा व अपने मामा-मामी के साथ मजदूरी का काम करता था. मृतक के पत्नी की यह दूसरी शादी थी. उसे दो पुत्र व एक पुत्री है. सुबह शौच के लिए निकली महिलाएं ने लटकते शव को देख परिजनों को सूचना दी. सूचना पर  पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.