अकेले ताला तोड़कर खंगाला था मकान: 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद, 72 घंटे में पुलिस ने दबोचा...

लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने ओमनगर कॉलोनी फेस 2 से बंद मकान से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नगदी चोरी करने चोर को दौलतपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार किया है.

अकेले ताला तोड़कर खंगाला था मकान: 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद, 72 घंटे में पुलिस ने दबोचा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने ओमनगर कॉलोनी फेस 2 से बंद मकान से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नगदी चोरी करने चोर को दौलतपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपित शिवम पांडेय उर्फ सौरभ पांडेय निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर गाज़ीपुर को 72 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने अपने कार्यालय में दी है.

बताया की 06 अगस्त को शिवानन्द दुबे निवासी ओमनगर कालोनी फेस 2 ने थाना लालपुर-पांडेयपुर पहुंचकर बताया की दिन में बंद घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व कुछ नगदी चोरी हुई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चौकी प्रभारी लालपुर शशिप्रताप सिंह ने आरोपित की तलाश में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद ली. जिसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी हुई है. आरोपित के पास से चोरी गए सब सामान 2 मंगलसूत्र, 5 चेन, 1 नाक का नथ, दो  कान का बाला, 11 अंगूठी, 1 जोड़ी चार लेयर झुमका, 5 जोड़ी कान का सेट, 1 जोड़ी कान का रिंग, 2 नाक की कील, 7 जोड़ी पायल, 7 जोड़ी बिछिया, 1 बड़ी करधनी, 1 छोटी करधनी, 2 जोड़ी कंगन जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है बरामद हुई. इसके अलावा आरोपित के पास से चोरी किए गए ₹2500 नकद बरामद हुए है. 


पुलिस पूछताछ में आरोपित शिवम पांडेय उर्फ सौरभ पांडेय ने बताया की यह सारे गहने और रुपये मैं अकेले ही ओम नगर कालोनी के मकान में घर ताला लगा देख कर किसी सदस्य के न होने का फायदा उठाकर मैं घर की चाहर दिवारी को फांद कर दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुस गया. अंदर जाने पर गोदरेज की अलमारी की चाभी कमरे मे ही मिल गयी. जिससे अलमारी को खोलकर सारे गहने और रुपये चुरा लिया था और वहां से भाग गया था.

गिरफ्तार करने वाली टीम

थानाध्यक्ष लालपुर-पांडेयपुर मनोज कुमार, चौकी प्रभारी लालपुर दरोगा शशि प्रताप सिंह, दरोगा लवकुश यादव, क्राइम टीम प्रभारी दरोगा अमित सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्रेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे.