निकाय चुनाव: प्रत्याशियों का भाग्य EVM में हुआ कैद, नगर निगम में 40.42% हुआ मतदान, जाने दिनभर का हलचल...

जनपद वाराणसी के नगर निकाय चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में 40.42 % और नगर पंचायत गंगापुर में 78.54% मतदान हुए.

निकाय चुनाव: प्रत्याशियों का भाग्य EVM में हुआ कैद, नगर निगम में 40.42% हुआ मतदान, जाने दिनभर का हलचल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद वाराणसी के नगर निकाय चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में 40.42 % और नगर पंचायत गंगापुर में 78.54% मतदान हुए. इसी के साथ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया है. ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा में पहड़िया सब्जी मंडी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचनी शुरु हो गई है. तैयारियों का निरीक्षण शाम तीन बजे पहुंचकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने की थी. बता दें, सुबह से ही नगर निगम क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह देखने को नहीं मिला. सुबह बारिश होने से लगा की मतदाता नहीं निकले लेकिन वोटिंग समाप्त होने तक मत डालने को लेकर रुझान नहीं दिखा. यह जरूर था की मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदाता वोट डालने मतदान केंद्रों तक पहुंचे.


कम मतदान प्रतिशत के कारण प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ गई है. इस बार मतदाताओं की उदासीनता और मतदाता सूची की गड़बड़ी से मतदान प्रतिशत में कमी की बात कही जा रही है. मतदान के दिन प्रत्याशियों के समर्थक लगातार मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक ले जाने का प्रयास करते रहे लेकिन खास असर नहीं पड़ा. वहीं मतदान खत्म होते ही शहर में पान और चाय की दुकानें खुल गई है और राजनैतिक पंडित जीत-हार पर आंकलन करना शुरु कर दिए है.

इस बीच कई बूथों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर प्रत्याशी नोकझोक करते रहे. इसी के साथ नगर निगम के मेयर पद पर 11 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया, तो वहीं पार्षद के 100 वार्डों के 636 उम्मीदारों के किस्मत का फैसला 13 मई मतगणना के दिन होगा. इसके अलावा गंगापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भी 4 उम्मीदारों के किस्मत का फैसला होगा तो वहीं 10 वार्ड के लिए 30 प्रत्याशियों के जीत-हार का फैसला भी होगा. वाराणसी में 1335 बूथ पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिनमें 115 संवेदनशील तो 45 अतिसंवेदनशील बूथ रहे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण कही से भी कोई शिकायत नही रही.

समयानुसार यह रहा प्रतिशत

शाम 05 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर निगम में 38.73 %
नगर पंचायत गंगापुर 76.06%

दोपहर 03 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर निगम में 32.06 %
नगर पंचायत गंगापुर 65.07%

दोपहर 01 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर निगम में 24.05 %
नगर पंचायत गंगापुर 49.17%

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर निगम में 13.49 %
नगर पंचायत गंगापुर 36.11%

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर निगम में 5.25 %
नगर पंचायत गंगापुर 13.06%