दरोगा का बिल्ला और स्टार नोचने वाले आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, अखिलेश ने सरकार पर उठाए सवाल...
ऑन ड्यूटी दरोगा का बिल्ला और स्टार नोचने वाले कथित हिंदू संगठन के लोगों को गिरफ्तार करने का दावा भले पुलिस कर रही हो मगर पुलिस की कार्रवाई पर जनता अब सवाल पूछने लगी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑन ड्यूटी दरोगा का बिल्ला और स्टार नोचने वाले कथित हिंदू संगठन के लोगों को गिरफ्तार करने का दावा भले पुलिस कर रही हो मगर पुलिस की कार्रवाई पर जनता अब सवाल पूछने लगी है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने साफ कहा आरोपियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. पांच दिन बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीड़ित दरोगा आनंद प्रकाश की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद कथित हिंदू संगठन के खुद को फायर ब्रांड बताने वाले आरोपी जुलूस में शामिल रहे. उस जुलूस में एसीपी से लेकर थानेदार और दरोगा के आलावा पुलिसकर्मी भी रहे लेकिन किसी ने उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा - जिसकी शादी में मुख्यमंत्री जी प्रोटोकॉल तोड़कर गये हों, उसकी ही इतनी हिम्मत होगी कि वो किसी पुलिसवाले को सरेआम मारे. जबकि सब कुछ जनता के सामने बीच-बाज़ार हुआ फिर भी भाजपाई दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग का मनोबल गिरा है और अंदर-ही-अंदर आक्रोश पनप रहा है. भाजपाईयों द्वारा किये गये अपराधों के ख़िलाफ़ उप्र की भाजपा सरकार ज़ीरो कार्रवाई करती है. जो सरकार पुलिस का मनोबल तोड़ती है वो कहीं-न-कहीं अपराधियों के हौसले बुलंद करती है। भाजपा ये नहीं कह सकती है कि विपक्ष झूठे आरोप लगा रहा है क्योंकि ये तो दिनदहाड़े घटी घटना है, जिसके सैकड़ों गवाह हैं. जो सरकार अपनी पुलिस के मान-सम्मान की रक्षा नहीं कर सकती, वो भला ग़रीब, किसान, महिला व विरोध कर रहे बेरोज़गार युवाओं की हिफ़ाज़त क्या करेगी.
तहरीर में छह FIR में पांच नाम
दरोगा आनंद प्रकाश ने अपने तहरीर में छह लोगों का नाम लिखा. वायरल वीडियो में साफ है कि जिस व्यक्ति का नाम पुलिस ने FIR से हटाया उसने खुलेआम पुलिस को धमकाया. इस मुद्दे पर पुलिस के अफसर चुप्पी साधे हुए है. सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों संग सोशल मीडिया पर फोटो डालकर कथित हिंदू संगठन के नाम पर रौब झाड़ने वाले आरोपियों का इतना मनोबल कैसे बढ़ा यह सवाल सबके जेहन में कौंध रहा है. इस पूरे मामले में एक आरोपी नितेश नरसिंघानी कोर्ट में आत्मसमर्पण करके जेल चला गया है.
आरोपियों ने बदल लिए ठिकाने
दबिश देने वाली पुलिस टीम का दावा है कि दरोगा से मारपीट और बदसलूकी करने वाले अन्य आरोपी मोबाइल बंदकर ठिकाने बदल लिए है. दूसरी ओर चर्चा आम हो गई है कि इस पूरे मामले में देरी इसलिए की जा रही है कि वह कानून के जानकारों से मदद लेकर आत्मसर्पण कर लें. नीतीश सिंह, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह सभी आरोपी कोर्ट में समर्पण करने की कोशिश में जुटे है.
कब चलेगा बुल्डोजर
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल साइट एक्स पर आरोपियों का वीडियो डालने हुए लिखा है कि सत्ता संरक्षित गुंडे प्रदेश में फैला रहे अराजकता ! वाराणसी में भाजपा द्वारा समर्थित दलों के नेताओं ने की दरोगा की पिटाई।अपराधियों को संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री बताएं इनपर कब चलेगा बुल्डोजर?