नौकरी के नाम पर रुपए हड़पने के मामले में आरोपी को मिली जमानत, थमा दिया था नियुक्ति पत्र...

नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपए हड़पने के मामले में आरोपित को राहत मिल गई.

नौकरी के नाम पर रुपए हड़पने के मामले में आरोपी को मिली जमानत, थमा दिया था नियुक्ति पत्र...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपए हड़पने के मामले में आरोपित को राहत मिल गई. प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत ने भवानीपुर, शिवपुर निवासी संजय सिंह को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, अनुपम द्विवेदी व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा.

अभियोजन पक्ष के अनुसार कोर्ट के आदेश पर भवानीपुर, शिवपुर निवासी दिनेश कुमार यादव ने शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप था कि उसके पड़ोस में रहने वाला संजय सिंह व चमाव निवासी संजय यादव 9 अगस्त 2022 को उसके घर आए और बताया कि हमारा भाई फौज में है और उनकी पहुँच बहुत ऊपर तक लोगों में है. तुम्हारा नौकरी लगवा दूंगा. तुमको दो लाख रुपये देना होगा. उनके पूर्व के परिचित व पड़ोसी होने के नाते उन पर विश्वास कर प्रार्थी ने अपने रिश्तेदार व परिचित से भिन्न-भिन्न तिथि कुल 1.50 लाख रुपए उन लोगों को दिया. लेकिन जब काफी दिनों तक नौकरी नहीं लगी तो वे लोग हीलाहवाली करने लगे और शेष बकाया 50,000/ की माँग करने लगे. कहे जब पूरी रकम हम लोगों को प्राप्त होगी तो तुम्हें नौकरी भी मिल जायेगी. इस पर उसने अपना रुपया वापस मांगा तो वे लोग झगड़ा फसाद करने पर उतारु हो गये बाद में उन लोगों ने एक नियुक्ति पत्र 5 अगस्त 2022 को प्रार्थी को दिया और बताया तुम्हारी नियुक्ति रेलवे बोर्ड पूर्वोतर रेलवे वाराणसी मण्डल में हेल्पर के पद पर ग्रुप डी में करवा दिया है. जब वह 9 अगस्त 2022 को अपने भाई अजय कुमार के साथ रेलवे आफिस ज्वाइनिग के लिए गया तो पता चला की उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है.