वृद्ध की संदिग्ध मौत: ससुराल वालों ने दी हत्या की सूचना, संपत्ति विवाद से जुड़ा है मामला...

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लच्छापुर में वृद्ध की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस कंट्रोल रूम को मृतक के ससुराल वालों ने हत्या की सूचना दे दी. पुलिस गुत्थी सुलझाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

वृद्ध की संदिग्ध मौत: ससुराल वालों ने दी हत्या की सूचना, संपत्ति विवाद से जुड़ा है मामला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के लच्छापुर गांव में 62 वर्षीय वृद्ध चंद्रभान पटेल के हत्या की सूचना उसके ससुराल वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाने में हड़कंप मच गया. जानकारी होते ही मौके पर थानाध्यक्ष मिर्जामुराद फोर्स के साथ पहुंचे. जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया की विवाद संपत्ति से जुड़ा है. 

जानकारी के मुताबिक चंद्रभान पटेल का मकान लच्छापुर गांव में है.  चंद्रभान तीन भाई थे. चंद्रभान के भाई नरेंद्र प्रसाद की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है. वर्तमान में नन्द लाल पटेल ही जीवित है. मृतक चंद्रभान की कोई भी औलाद नहीं है और पूर्व में मृत भाई नरेन्द्र प्रसाद के तीन पुत्र है. जो चंद्रभान की सेवा सत्कार करते थे. मृतक चंद्रभान ने अपनी संपत्ति तीनों भतीजों मन्नालाल, लवकुश, सत्यदेव को वारासत कर दी है. मृतक की पत्नी श्याम प्यारी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मौके पर मौजूद मृतक चंद्रभान पटेल के भाई नंदलाल ने बताया की मृतक चंद्रभान काफी समय से बीमार चल रहे थे और हर वक्त कांपते रहते थे. शुक्रवार सुबह घर के सामने ट्यूबबेल पर नहाने के दौरान वहा गिर गए थे, जिससे उनके कंधे पर और सीने पर चोट लग गई थी. रात को वह घर पर सोए थे और सुबह इनकी मृत्यु हो गई. बताया की चंद्रभान पटेल के ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा  संपत्ति मृतक की पत्नी श्यामप्यारी के नाम करने के लिए मृतक के भतीजों पर दबाव बना रहे थे.

 पुलिस प्रथम दृष्टया मामला संपत्ति विवाद से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.