महकमें में हड़कंप: नगर निगम कार्यालय का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारियों के कटे वेतन...

नगर आयुक्त शिपू गिरी ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय कक्ष का औचक निरीक्षण करने लगे. युवा अफसर शिपू गिरी के निरीक्षण से महकमें में हड़कंप मच गया.

महकमें में हड़कंप: नगर निगम कार्यालय का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारियों के कटे वेतन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त शिपू गिरी ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय कक्ष का औचक निरीक्षण करने लगे. युवा अफसर शिपू गिरी के निरीक्षण से महकमें में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने कइयों को चेतावनी दी. बिना सूचना अवकाश गए कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए. इस दौरान निलंबित चल रहे नगर आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर अधीक्षक का भी वेतन काटने के आदेश दिए है.रक्षक दल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान फर्नीचर और कुर्सी टूटी मिली जिसे बदलवाने और धूल मिट्टी और झाले साफ करवाने के निर्देश दिए है.


कार्यालय के सुंदरीकरण के दिए निर्देश

नगर आयुक्त शिपू गिरी ने रक्षक दल कार्यालय कक्ष रक्षक दल कार्यालय का निरीक्षण के दौरान फर्नीचर/ कुर्सी टूटे-फूटे मिले, उसे बदलवाते हुए  फर्नीचर/कुर्सी रखवाए जाने के निर्देश दिए गए. रक्षक दल कार्यालय में धूल, मिट्टी जमी हुई है दीवारों पर झाले लगे हुए हैं को तत्काल साफ - सफाई कराए जाने के निर्देश दिए. परिषद कार्यालय के बगल में कक्ष में कुर्सी, मेज बेतरतीब तरीके से इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे कार्यालय में धूल, मिट्टी एवं झाले लगे हुए थे जिसे तत्काल साफ सफाई एवं ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए. परिषद कार्यालय में कार्यरत संजय पाण्डेय, लिपिक अनुपस्थित पाए गए उक्त तिथि का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए एवं कार्यालय में लगे झाले की साफ- सफाई, अलमारियो, अभिलेखों के पास जमी धूल, मिट्टी की साफ- सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए. नगर निगम मुख्य भवन कार्यालय में कार्यालय कक्ष संख्या/ साइनेज बोर्ड लिखवाए जाने के निर्देश दिए गए.


ठेकेदार के पैसे कटौती के निर्देश 

प्रवर्तन दल स्टोर रूम प्रवर्तन दल स्टोर रूम में काफी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के बंडल रखे हुए हैं वहां के स्टाफ से पता किए जाने पर यह बताया गया कि टेंडर हो गया है पर इनके द्वारा अभी तक पॉलीथिन के पैकेट नहीं उठाए गए हैं उपरोक्त के संदर्भ में संबंधित ठेकेदार का पैसा कटौती कराए जाने के निर्देश के साथ आज दिनांक 21 अप्रैल को शाम तक क्लियर कराए जाने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान खजांची कार्यालय विभागाध्यक्ष का स्पष्टीकरण किए जाने के साथ खजाने में कार्यरत खजांची विष्णु शुक्ला खजांची कार्यालय में वरिष्ठ होने के बावजूद भी रखरखाव, होमगार्डों का गमछा, झूला आदि रखे जाने पर स्पष्टीकरण दिया जाना है एवं इसी प्रकार अमित कुमार द्वितीय श्रेणी लिपिक द्वारा आई कार्ड न लगाए जाने, कार्यालय में होमगार्डों का गमछा झोला आदि रखे जाने, कार्यालय में साफ - सफाई ना होने के कारण स्पष्टीकरण जारी किए जाने के निर्देश दिए गए. खजांची कार्यालय के बगल में सफाई कर्मचारी संगठन कक्ष में धूल मिट्टी जमे हुए एवं दीवारों पर झाला लगे हुए पाए गए के साफ - सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए.


नाजिर को निर्देशित किया गया कि अपने प्रति कार्यालय में साफ-सफाई नगर निगम के समस्त कार्यालयों के खिड़की के जाली, खिड़की का पल्ला टूटा हुआ खिड़की का शीशा फूटा हुआ कार्यालयों के दीवारों पर झाले लगे हुए पाया गया एवम् पूरे कार्यालय परिसर में लोगों द्वारा पान/ गुटखा खाकर चारों तरफ दीवारों पर थूके जाने कार्यालयों के अंदर फर्नीचर/ कुर्सी टूटी फूटी है उसके मेंटेनेंस हेतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है उपरोक्त कार्यों के प्रति कोई रुचि न लेने एवं कार्यों के प्रति लापर वही बरतें एक दूसरे विभाग पर दोषारोपण किए जाने के संबंध में  नाजिर को चेतावनी जारी की गई.

अनुपस्थित घोषित करने के निर्देश 

पेंशन कार्यालय के ईशान फारुख द्वितीय श्रेणी लिपिक द्वारा आई कार्ड न लगाए जाने पर अपने कार्यालय में आम नागरिकों की तरह बैठ के कार्य किए जाने पर आज की तिथि में अनुपस्थिति घोषित किया गया. जनगणना कार्यालय में फर्नीचर टूटे/ फूटे हैं को ठीक कराए जाने एवं कार्यालय में उपस्थित लिपिक श्री रामचरण पटेल कार्यालय में पान खाकर कार्य संपादित किए जाने आई कार्ड नहीं लगाए जाने पर आज की तिथि में इन्हें अनुपस्थिति घोषित किया गया. जितेंद्र कुमार सफाई कर्मचारी द्वारा नगर निगम कैंपस नाले के पास खुले में ही पेशाब किए जाने एवं पान खाकर कार्यालय में घूमने पर वेतन से कटौती कर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए.  नगर निगम पुलिस चौकी के पास पीछे साइड खराब पड़े हैंडपंप को रीमूव कराने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम कैंपस में स्थित पुलिस चौकी नगर निगम की संपत्ति है उक्त पुलिस चौकी का खिड़की का पल्ला टूटा हुआ जाली टूटा हुआ है बिजली के तार बे तरतीब तरीके से फैले हुए हैं छतों एवं दीवार जर्जर स्थिति में है को ठीक कराएं  जाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया. नगर निगम कैंपस रिकार्ड रूम के सामने कबाड़ के गाड़ियों का कमेटी बनाकर नीलामी किए जाने के निर्देश दिए गए.

नगर आयुक्त अनुज्ञप्ति विभाग के  गुलाम ओलिया द्वितीय श्रेणी लिपिक एवं नगडू Ti 2 अपने कार्य पर अनुपस्थित पाए गए उक्त तिथि का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए. एवं कार्यालयों के साफ- सफाई, झाला जमे हुए धूल को साफ कराते हुए व्यवस्थित तरीके से अभिलेख रखे जाने के निर्देश दिए गए. रिकॉर्ड रूम के सामने वाहन स्थल पर टीन शेड पार्किंग बनाए जाने के निर्देश दिए गए. रिकॉर्ड रूम के पास दीवार का टूटा हुआ मलबा पड़ा हुआ है को हटवाए जाने के निर्देश दिए गए. रिकर्ड विभाग एवं रिक्शा लाइसेंस के सामने गाड़ियों का अव्यवस्थित प्रकार से रख रखाव पर प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक से शीघ्र ठीक कराएं जानें हेतु निर्देशित किया गया. रिकर्ड रूम गनी खां परिचारक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए जाने पर उक्त तिथि का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए एवं रिकर्ड विभाग में रिकर्ड का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है कार्य धीमी गति है जल्द से जल्द डिजिटाइजेशन किए जाने हेतु 3 कंप्यूटर ऑपरेटर को और लगाए जाने हेतु श्री संदीप श्रीवास्तव कंप्यूटर कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया गया. रिकर्ड रूम को मॉडलर केबिन रैक नुमा बनाए जाने हेतु स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक को रिकर्ड रूम का विजिट कर RFP बनाए जाने के निर्देश दिए गए एवं रिकर्ड रूम के अभिलेखों पर धूल मिट्टी एवं दीवारों पर झाले की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए. रिक्शा लाइसेंस विभाग स्थित सफाई कर्मचारी संघ कक्ष में नेता श्री सोमचंद बाल्मीकि द्वारा पान/ गुटखा खाकर कार्यालय में बैठने पर गुटका/ पान पर जुर्माना काटे जाने के निर्देश दिए गए एवं कार्यालय कक्ष की साफ - सफाई दीवार पर लगे झाले की सफाई कराए जाने एवं कार्यालय कक्ष की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है को बदलवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वही बगल में सीढ़ियों पर कबाड़ भरा है को हटाते हुए साफ- सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए. रिक्शा लाइसेंस कार्यालय के पास नगर निगम द्वारा रजिस्टर्ड मुंशियों का विवरण उपलब्ध कराते हुए इनके द्वारा रखे गए बेतरतीब तरीके से कार्यालय के गलियारों में चौकियों को व्यवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए गए. नगर निगम कैंपस में गलियारों में चारों तरफ कुत्तों का झुंड घूमते हुए लेटे हुए हैं पाए गए को तत्काल पकड़वाए जाने के निर्देश दिए गए. नगर निगम के अधिकांश तौर पर सभी कार्यालयों का खिड़की के पल्ले टूटे हुए हैं खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं जाली टूटी हुई हैं आदि को ठीक कराए जाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आलोक विभाग में कार्यरत स्टोर कीपर नवनीत कुमार लिपिक एवं दिनेश पांडेय लैंप लाइट आई कार्ड न लगाए जाने पर नियमों का पालन न करने पर उक्त तिथि में अनुपस्थित घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए. नगर निगम कार्यालय कैंपस में सभी स्थानों एंट्री गेट के पास CCTV कैमरा लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया. नगर निगम कार्यालय में सभी स्थान पर गमले लगवाने एवं गमले पर पेंट कराए जाने के निर्देश दिए गए. नगर निगम मुख्य गेट के पास पार्किंग स्थल पर टीन शेड लगाए जाने के निर्देश दिए गए. नगर निगम कैम्पस का CC Tv कैमरा जो लगाए गए हैं उन्हें कमांड सेंटर से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए. कमांड सेंटर का निरीक्षण के दौरान - phase -1 ke 50 camera
- Phase -2 ke 141 camera बंद पड़े कैमरों को चालू करा कर 2 दिन में रिस्टोर कराए जाने हेतु मुख्य महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया.