छह लाख के गांजा संग तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहा था तस्करी...

लंका पुलिस ने लौटूबीर मंदिर से बिना नंबर प्लेट के मोटर साइकिल पर गांजा ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

छह लाख के गांजा संग तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहा था तस्करी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने लौटूबीर मंदिर से बिना नंबर प्लेट के मोटर साइकिल पर गांजा ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर किया. 

एडीसीपी ने बताया की सीर गोवर्धनपुर स्थित लौटूवीर मंदिर के पास से गिरफ्तार तस्कर धीरज शर्मा बिरनपरसा थाना रिवीलगंज छपरा (बिहार) का रहने वाला है. वह अपने दो पहिया मोटरसाइकल से दो बोरियों में छह लाख रुपये मूल्य के 33 किलो गांजा बेचने के लिए बनारस रेलवे स्टेशन जा रहा था.

एडीसीपी ने बताया की पूछताछ में तस्कर ने बताया की वह बाइक से ही बिहार से गांजा लाकर बनारस स्टेशन के समीप सप्लाई देने जा रहा था. गिरफ्तारी करने वाली टीम में लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र, रमना चौकी प्रभारी अश्विनी राय, उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह, रोहित कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल सन्तोष यादव, कृष्णानन्द राय, सिपाही चन्दन कुमार, ऋषिकेश राय, अमित कुमार शुक्ला, सूरज भारती, आशीष कुमार तिवारी थे.