संविवि के छात्रों को छात्रवृत्ति देगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, जान लें न्यास की बैठक में इन 11 बिंदुओं पर हुई चर्चा...

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने सहित 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई है. शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की बैठक आयोजित की गई.

संविवि के छात्रों को छात्रवृत्ति देगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, जान लें न्यास की बैठक में इन 11 बिंदुओं पर हुई चर्चा...
मंडलायुक्त सभागार में न्यास की बैठक के दौरान लोग।

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के 103 वीं बैठक शुक्रवार की शाम मंडल आयुक्त सभागार में आयोजित की गई. जिसमें मंदिर के संचालन, व्यवस्थापन, बजट सहित कई अन्य विषयों पर निर्णय लिए गए. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महत्वपूर्ण बिंदु निम्नवत थे.

  1. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के कुल 22 विभागों के 2-2 मेधावियों को छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर न्यास परिषद ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य में आने वाले खर्च को मन्दिर प्रशासन द्वारा व्यय करने की बात कही गई।
  2. बैठक में विश्वनाथ मंदिर की ओर से पंचांग पर आधारित डायरी प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा गया इस पर न्यास परिषद के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि गीता प्रेस को आधार बनाते हुए यह कार्य किया जाए।
  3.  बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चंदौली स्थित कालेश्वर मंदिर और बेनीपुर स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर में कैमरा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे न्यास परिषद ने अतिआवश्यक बताते हुए अपनी सहमति जताई।
  4. बैठक में श्री काशी विश्वनाथ धाम में उपस्थित निर्माण के दौरान मिले विग्रहों को राग भोग पूजा पाठ कराने के लिए न्यास से व्यवस्था कराए जाने का निर्णय लिया गया।
  5.  सावन माह में मंगल आरती रुद्राभिषेक सहित कई पूजा के टिकट की दर बढ़ाई गई है इस पर न्यास परिषद में सहमति दी। मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की जाए परिसर में टीवी लगाकर सभी को दर्शन कराया जाए।
  6. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगामी वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए4131. 80 लाख की आय तथा 2273.55 लाख के व्यय के बजट का प्रस्ताव रखा,जिसे न्यास ने पारित किया।
  7. श्री काशी विश्वनाथ धाम की साफ-सफाई हेतु कुशल एजेंसी और सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्वयं की सुरक्षा एजेंसी रखे जाने पर न्यास ने सहमति जताई शीघ्र हुआ उक्त एजेंसियां काम करते नजर आयेगी।
  8. मां गंगा की मूर्ति लगाए जाने को न्यास ने दी सहमति।
  9. न्यास परिषद ने नवीन प्रोटोकाल व्यवस्था बने जाने को सहमति व्यक्त की।प्रोटोकाल अब पूरी तरह न्यास के नियंत्रण में होगा ।शीघ्र लागू होगी व्यवस्था।
  10. दंडी स्वामियों के भोजन व्यवस्था फिर होगी प्रारंभ।
  11. अन्य एजेंडा में कर्मचारियों की सेवा नियमावली,शास्त्रार्थ की व्यवस्था,न्यास संचालन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

न्यास परिषद की बैठक में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय प्रोफ़ेसर बृजभूषण ओझा, पंडित दीपक मालवीय, के वेंकटरमन गणपति पंडित प्रसाद दीक्षित अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।