PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, एसपीजी ने की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने पहले से ही शहर में अपना डेरा डाल लिया है और अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं.
इन बैठकों में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें एयरपोर्ट, शंकर आई हॉस्पिटल और सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण शामिल था. सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर व्यवस्था की जाएगी, जिसमें सड़क मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल और आसपास की छतों तक फोर्स तैनात रहेगी.
प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां वे अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे सिगरा स्टेडियम जाएंगे और वहां विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों का सत्यापन हो चुका है, और उन मार्गों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिनसे प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा.पुलिस बलों की तैनाती के साथ-साथ छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री करेंगे 3254 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छह घंटे के वाराणसी दौरे के दौरान 3254.03 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और दो नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वाराणसी के अलावा छह अन्य जिलों को भी इन परियोजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.