सनातन रक्षक सेना ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया, अस्सी घाट पर चलाया सफाई अभियान...

सनातन रक्षक सेना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया.

सनातन रक्षक सेना ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया, अस्सी घाट पर चलाया सफाई अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को सनातन रक्षक सेना द्वारा अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों ने अस्सी घाट की सीढ़ियों से लेकर अन्य जगहों से कूड़ा उठाया और उसे निस्तारित किया. सफाई अभियान में दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

इस दौरान सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर आज गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री जयंती तक लगातार विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था, सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आज 2 अक्टूबर के दिन संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को हम लोग साकार करने का प्रयास कर रहे हैं उनके द्वारा दिखाए गए मार्गों पर हम लोग चल रहे हैं. चंद्र प्रकाश ने कहा कि जब हमारा गांव, शहर, समाज, देश स्वच्छ रहेगा तभी हम लोग स्वस्थ रहेंगे. इसलिए हम लोगों का नैतिक कर्तव्य है कि हम लोग स्वच्छता को अपनाएं. आगे उन्होंने कहा कि हम लोगों के प्रेरणा स्रोत महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया है. इनके महापुरुषों के द्वारा बताए गए मार्गों पर हम लोगों को चलना चाहिए. 

गिरजा शंकर यादव प्रदेश संयुक्त सचिव युवा मोर्चा ने कहा कि सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया है हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है कि हम लोगों का गांव समाज तथा शहर स्वस्थ रहें. इसको लेकर आज हम लोगों ने अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है. और हम लोग सभी स्वस्थ रहेंगे जब हम लोग अपने आस-पड़ोस  स्वच्छता रखेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश सिंह प्रदेश अध्यक्ष, आकाश सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री युवा मोर्चा, रमेश सहनी प्रदेश उपाध्यक्ष, विवेक सिंह प्रदेश सचिव, गिरजा शंकर यादव प्रदेश संयुक्त सचिव युवा मोर्चा, राकेश गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.