महंगाई, कानून-व्यवस्था को लेकर सपा ने निकाला पदयात्रा, राज्यपाल को संबोधित सौंपा ज्ञापन...

महंगाई, कानून-व्यवस्था को लेकर सपा ने निकाला पदयात्रा, राज्यपाल को संबोधित सौंपा ज्ञापन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बढ़ती महंगाई, बिगड़ते कानून-व्यवस्था, किसानों के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रविवार को नरियां पर पदयात्रा निकालने की कोशिश की। पुलिस ने इसको रोक दिया। जिसके बाद सपा नेताओं और पुलिस में हल्की नोकझोक हुई। जिसके बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

पदयात्रा में शामिल सैकड़ो लोगों का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती महंगाई के चलते प्रदेश की जनता का जीना दुश्वार हो गया है। रसोई-गैस से लेकर डीजल और पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है, बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। कानून-व्यवस्था बेपटरी है। होटल में सोते व्यापारी को पीट-पीटकर मारा जाता है। हाथरस में युवती और लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जो अत्याचार हुआ उसके खिलाफ जनता का आक्रोश है।

लक्कड़ पहलवान ने कहा कि सरसों के तेल का दाम 200 के ऊपर होने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। घरेलू गैस का दाम 1000 रुपये होने से महिलाओं के गृहस्थी की बजट बिगड़ गई है। अपराधी बेखौफ और व्यापारी खौफ़जदा हैं। सपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि मुख्यमंत्री प्रदेश की व्यवस्था की ओर ध्यान देते हुए जनभावनाओं के अनुरूप महंगाई पर नियंत्रण व बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए उचित कार्रवाई करे। इस दौरान काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।