वाराणसी: ट्रेन के सामने कूदकर रोडवेज कंडक्टर ने दी जान, पारिवारिक कलह से था परेशान
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह एक रोडवेज कंडक्टर कमलेश कुमार भारती (32) ने प्रयागराज की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह एक रोडवेज कंडक्टर कमलेश कुमार भारती (32) ने प्रयागराज की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू की.
सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को यह जानकारी मिली कि मृतक मिर्जापुर जिले के कछवां क्षेत्र स्थित गोतवां, जमुआं गांव का निवासी था. कमलेश अपने परिवार में सबसे बड़ा था और उनकी मौत की खबर से परिवार में गहरा शोक छा गया. मां देवराजी देवी और पत्नी नेहा निगम इस खबर से बदहवास हो गईं.
कमलेश अपने पीछे दो 10 साल की बेटी अंशिका और 7 साल का बेटा अंशुमन को छोड़ गया है.कमलेश को नौकरी उनके पिता राम प्रसाद की मौत के बाद आश्रित कोटे से मिली थी.
नौकरी और पारिवारिक विवाद की वजह
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि कमलेश पिछले दो-तीन दिनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहा था. उनकी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ था.