वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी में शामिल हुई महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी ने सोमवार को अस्सी घाट पर पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 400 सीट पार के लिए हवन- पूजन किया. इस दौरान हिमांगी सखी ने कहा कि 4 जून को जनता उन्हें विजय तिलक लगाएगी.
देवताओं की प्रसन्नता के लिए हुआ हवन
महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की हमने बात कही थी, लेकिन बीजेपी नेताओं से वार्ता के बाद हमने अपना मन बदल लिया और अब पीएम मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हूं. कहा कि आज पूरे विधि-विधान से वैदिक मित्रों के बीच हवन कुंड में आहुति डाली गई और पूजन किया गया.
महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी ने बताया आज हम लोगों ने काशी के प्रसिद्ध घाट पर बैठकर देवताओं को प्रसन्न किया ताकि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने और इस बार सरकार 400 पार सीट लाकर एक मजबूत सरकार बनाएं और जनता उनका विजय तिलक करे इसके लिए आज अनुष्ठान हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत के बाद मैं पीएमओ जाऊंगी और प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगी.