लंका में बंद घर से जेवरात चोरी, झगड़ा छुड़ाने गए रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई, दो वाहन चोर गिरफ्तार...
लंका थाना क्षेत्र के मारुतिनगर कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार सिंह के बंद घर में घुसकर चोरों ने जेवरात उड़ा दिया. चोरी की सूचना शुक्रवार शाम को वापस लौटने पर हुई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के मारुतिनगर कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार सिंह के बंद घर में घुसकर चोरों ने जेवरात उड़ा दिया. चोरी की सूचना शुक्रवार शाम को वापस लौटने पर हुई.
पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करने में लगी. चोरों ने उनके घर के भीतर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा झुमका झाला, दो पीस चूड़ी, मांगटीका और चांदी के कुछ जेवरात समेट ले गए है. अजय गुरुवार को अपने रिश्तेदार के घर के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए मुगलसराय चंदौली गए थे.
झगड़ा छुड़ाने पर रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के नगवा अस्सी घाट जाने वाले मार्ग पर स्थित काशी राजवाड़ा में विलेज इन टाउन कैफे नाम से रेस्टोरेंट चलाने वाले विष्णु गोंड दुकान के बगल में कुछ लोग शुक्रवार को मारपीट कर रहे थे. विष्णु पहुंचकर झगड़ा को छुड़ाने लगा. इसके बाद मारपीट करने वाले देख लेने की धमकी देकर चले गए. 1 घंटे बाद दो स्कॉर्पियो से 25 लोग डंडा लेकर पहुंचे. कैफे के भीतर घुसकर विष्णु की पिटाई करने लगे. विष्णु किसी तरह अपने कर्मचारियों की मदद से जान बचाकर मौके से भाग गया. हमलावरों ने दुकान के भीतर भी तोड़फोड़ कर सामान क्षतिग्रस्तकर दिया. इस मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
वाहन चोर गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छित्तूपुर इलाके से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बीएचयू अस्पताल परिसर से वाहन चुराकर बेचता था. गिरफ्तार आरोपी संदीप चौबे पंडितपुर जगतपुर रोहनिया का रहने वाला है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा, उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह, रोहित त्रिपाठी सहित पुलिस टीम शामिल थी.