#pulwama_attack: शहादत याद कर युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बोले जेहन में हमेशा रहेगा जख्म ताजा...

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर  सुसुवाही मे नौजवानों ने मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

#pulwama_attack: शहादत याद कर युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बोले जेहन में हमेशा रहेगा जख्म ताजा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर  सुसुवाही मे नौजवानों ने मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नौजवानो ने हाथ पर काली पट्टी बांध 2 मिनट मौन रखा। 

उन्होंने पुलवामा के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके परिवार के लोगो की खुशहाली की कामना किया गया। श्रद्धांजलि सभा मे भाजपा नेता अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने बताया की 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा मे सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने बताया की वीर जवानों ने मां भारती के लिए अपनी शहादत है उनका ये जख्म जेहन मे हमेशा ताजा रहेगा।  उनकी यह शहादत कभी भी खाली नही जाएगी। श्रद्धांजलि सभा मे प्रमुख रूप से अंकित पाल, पं सूर्यप्रकाश, प्रिंस राय, रोहित पटेल, आशीष सिंह, प्रशांत समेत अन्य लोग शामिल रहे ।