रसीद वायरल: पब्लिक प्लेस पर यूरिन किया तो थमाया जुर्माने की रसीद, आप भी हो जाए जागरूक...

नगर निगम की एक रसीद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. नगर निगम की टीम ने पब्लिक प्लेस पर पिशाब करने पर ठेला संचालक को ₹100 का जुर्माना लगाया है.

रसीद वायरल: पब्लिक प्लेस पर यूरिन किया तो थमाया जुर्माने की रसीद, आप भी हो जाए जागरूक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी दिनों में शहर में G-20 सम्मेलन की बैठकों को लेकर नगर निगम काफी सक्रिय है. शहर को चमकाने और अतिक्रमण हटाने में नगर-निगम जुटा हुआ है.  वार्ड में जागरूकता अभियान चलाकर गंदगी न करने की अपील की जा रही है.

इसी बीच गुरुवार को पब्लिक प्लेस पर यूरिन करने पर नगर निगम द्वारा ₹100 के जुर्माने की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बताया जा रहा है की बुधवार की शाम नगर निगम की टास्क फोर्स चेतगंज क्षेत्र में अतिक्रमण को चिन्हित कर रही थी. उसी समय एक ठेला संचालक सड़क पर पिशाब करते हुए मिल गया. नगर निगम की टीम ने उसे पकड़ा और जुर्माना करते हुए रसीद थमा दी.

नगर निगम ने जुर्माने के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है. इधर-उधर गंदगी न करने और शहर को स्वच्छ रखते हुए चालान से बचने की अपील की है.