राजस्थान की किशोरी कैंट स्टेशन से लापता, परिजनों ने लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार, जाने क्या है आरोप...
कैंट रेलवे स्टेशन से लापता राजस्थान निवासी किशोरी के पिता और चाचा ने सोमवार दोपहर एक बजे पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से गुहार लगाने पहुंचे उनके कार्यालय पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट रेलवे स्टेशन से लापता राजस्थान निवासी किशोरी के पिता और चाचा ने सोमवार दोपहर एक बजे पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से गुहार लगाने पहुंचे उनके कार्यालय पहुंचे. राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी निवासी विनोद कुमार अपने परिवार के 15 सदस्यों के साथ दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी आए थे. दर्शन-पूजन के बाद वापस राजस्थान जाने के लिए वह 9 मई की देर शाम कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. ट्रेन आने में देरी थी तो सभी लोग स्टेशन परिसर में आराम करने लगे.
आरोप है की इसी दौरान किशोरी के पिता विनोद कुमार ने देखा कि परिवार के सभी लोग तो हैं लेकिन 15 वर्षीय बेटी नीतू गायब है. उन्होंने घंटों तक इधर-उधर ढूंढा लेकिन नीतू का कुछ भी पता नहीं चला. थक हार कर जीआरपी थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
जीआरपी को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि ट्रेन में पांच लड़कियां चढ़ी थीं. सभी ने बताया कि वो सभी वाराणसी की रहने वाली हैं, रास्ते में एक स्टेशन पर वो लड़कियां उतर गई. उसमें से एक ने अपना मोबाइल नंबर नीतू के हाथ पर लिख दिया था. नीतू के लापता होने पर उस नंबर कॉल किया तो वो बंद मिला. विनोद ने आरोप लगाया कि ट्रेन में मिली उन्हीं पांच लड़कियों ने नीतू को गायब किया है. उन्होंने पांचों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.