ADM और SDM के नेतृत्व में G-20 की तैयारियों को लेकर चला निरीक्षण, अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले 27 व्यक्तियों को दी गई नोटिस...

जून माह में प्रस्तावित जी20 सम्मेलन के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य हेतु जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा गठित टीम के अधिकारियों द्वारा चौकाघाट से नख्खीघाट तक  सघन स्थलीय निरीक्षण किया गया.

ADM और SDM के नेतृत्व में G-20 की तैयारियों को लेकर चला निरीक्षण, अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले 27 व्यक्तियों को दी गई नोटिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में आगामी जून माह में प्रस्तावित जी20 सम्मेलन के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य हेतु जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा गठित टीम के अधिकारियों द्वारा एडीएम (वित्त/राजस्व) संजय कुमार एवं मीनाक्षी पांडेय एसडीएम एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार सुबह 11 बजे चौकाघाट से नख्खीघाट तक  सघन स्थलीय निरीक्षण किया गया.

इस दौरान पटरी पर अतिक्रमण करने वाले एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 27 व्यक्तियों को नोटिस दी गई तथा पूर्व में निर्देशित करने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वाले 7 व्यक्तियों को नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया. साथ  ही 21 अवैध खड़े वाहनों का चालान किया गया तथा अवैध वाहनों के नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही भी की गई. इसके अतिरिक्त पाई गई कमियों को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही अधिकारी द्वय द्वारा निश्चित अवधि में कार्य पूर्ण कराने एवं यथास्थिति ठीक कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही जन सामान्य को जनसहभागिता से इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने एवं शहर को साफ सुथरा व सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रेरित किया गया. इस क्रम में जहां भी नालियों पर ढक्कन, पटरी टूटी-फूटी एवं सफाई का अभाव पाया गया तथा जहां सड़के टूटी-फूटी पाई गई, डिवाइडर में फूल पौधे नही पाए गए, बिजली के तार अव्यवस्थित पाए गए, इन सब कमियों को तत्परता से दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया.

निरीक्षण भ्रमण में मीनाक्षी पांडे एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार महेश प्रताप सिंह के अलावा नगर निगम, विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग, श्रम, आबकारी, पीडब्लूडी आदि विभागो के अधिकारी मौजूद थे.