Varanasi : प्रियंका-डिंपल ने काशी के कोतवाल से ली रोड शो की अनुमति, किया दर्शन-पूजन
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है, वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव वाराणसी पहुंची है. शाम करीब 5 बजे दोनों नेता वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचीं इस दौरान इंडी गठबंधन कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद इनका काफिला सड़क मार्ग होते हुए काल भैरव मंदिर पहुंचा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है, वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव वाराणसी पहुंची है. शाम करीब 5 बजे दोनों नेता वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचीं इस दौरान इंडी गठबंधन कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद इनका काफिला सड़क मार्ग होते हुए काल भैरव मंदिर पहुंचा. यहां इन्होंने काशी के कोतवाल का दर्शन पूजन कर रोड शो की अनुमति ली.
इसके बाद दोनों नेता इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो के लिए दु्र्गाकुंड रवाना हो गई. यहां से चार किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत होगी, जो शो लंका होते हुए सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर खत्म होगा. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी व डिंपल यादव बीएचयू के मुख्य द्वार पर मालवीय जी की प्रतिमा माल्यार्पण भी करेंगी.
इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी,यहां दोनों नेता बाब विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगी।