Photos: तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद मां भगवती की शरण में पहुंचे PM Modi, गंगा आरती देख हुए अभिभूत...

राजा तालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां की गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे. ऐसा पांचवीं बार है जब पीएम ने विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखी. इस दौरान वह मां गंगा की आरती निहार निहाल हो गए. जाह्नवी तट पर बह रही भक्ति रस की धारा के साथ पीएम मोदी के चेहरे का भाव भी बदलता रहा.

Photos: तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद मां भगवती की शरण में पहुंचे PM Modi, गंगा आरती देख हुए अभिभूत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां की गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे. ऐसा पांचवीं बार है जब पीएम ने विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखी. इस दौरान वह मां गंगा की आरती निहार निहाल हो गए. जाह्नवी तट पर बह रही भक्ति रस की धारा के साथ पीएम मोदी के चेहरे का भाव भी बदलता रहा.

इससे पहले पीएम मोदी से 9 अर्चकों ने मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कराई. इस दौरान पीएम मोदी के साथ  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य अतिथियों ने हाथ जोड़कर मां गंगा को प्रणाम किया. पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. आरती के दौरान कभी मोदी मन्त्र दुहराते रहे तो कभी कीर्तन पर ताली के साथ अपने भाव प्रकट कर रहे थे. 

आरती के बाद गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री का सम्मान किया. उन्हें रुद्राक्ष की माला, प्रसाद के रूप में लाल पेड़ा दिया गया. साथ ही प्रतीक चिह्न में मां गंगा, आरती का प्रतीक फोटो और पीएम की चित्र भेंट की गई.

पांचवीं बार आरती में शामिल हुए मोदी

सोमनाथ से बाबा विश्वनाथ की धरती पर आकर वर्ष 2014 में चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल हुए थे। इसके बाद कई बार प्रधानमंत्री गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं। तीसरी बार काशी से सांसद बनने व प्रधानमंत्री पद की हैट्रिक लगाने के बाद पहली बार गंगा आरती में शामिल हुए। पीएम के स्वागत के लिए लगभग 10 कुंटल फूल मालाओं से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था। दीपों  से घाट का कोना कोना जगमग किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में पांचवीं बार हुए शामिल हुए हैं।