..अब जे भी बनारस आई,खुश होकर ही वापस जाई, करोड़ों की सौगात देने के साथ PM बोले- गरीबों की बेइज्जती मोदी बर्दाश्त नहीं कर सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाजिदपुर जनसभा स्थल से वाराणसी सहित पूर्वांचल की जनता को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गरीबों के बहाने कांग्रेस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया.

..अब जे भी बनारस आई,खुश होकर ही वापस जाई, करोड़ों की सौगात देने के साथ PM बोले- गरीबों की बेइज्जती मोदी बर्दाश्त नहीं कर सकता

  • पहले बैंक तक पहुंच सिर्फ अमीर लोगों की होती थी 
  • गरीबों की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकता गरीब माँ का बेटा मोदी
  • आज गरीब कल्याण हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर, बजट की कोई कमी नहीं है
  • पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना के लाभयार्थियों को सौंपा चेक 
  • अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकार चलाने वाले लोग आज जब लाभार्थी नाम सुनते हैं तो बिलबिला जाते हैं: पीएम 
  • कमीशन, दलाली खाने वालों की दुकान हुई बंद: मोदी 

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर से वाराणसी पहुंच चुके है. पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त का उत्साह है. एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आलावा कई मंत्रियों और प्रशासनिक अफसरों ने किया. बारिश के बावजूद भी भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ वह दोपहर से ही जनसभा स्थल पर इकट्ठा होने लगे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के साथ पूर्वांचल की जनता को 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं का बटन दबाकर जनता को समर्पित किया. इसमें वाराणसी को और संवारने के साथ ही सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने बटन दबाकर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

कार्यक्रम के क्रम में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना के लाभयार्थियों को निधि का पैसा आवंटित किया. इस दौरान लाभार्थियों को चेक सौपनें के साथ ही उन्होंने वार्ता भी की. डेढ़ लाख लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांसफर के माध्यम से स्वनिधि का पैसा ट्रांसफर किया.

पीएम ने हर हर महादेव से शुरू किया सम्बोधन 

भारत माता की जय, हर-हर महादेव, माता अन्नपूर्णा के जयकारे के साथ पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत की. कहा की सावन का महीना हो बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा का आशीर्वाद हो और काशी की जनता का साथ हो तो बात ही अलग होती है. उन्होंने कहा कि जे काशी आई उ अब खाली हाथ ना जाई.

पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकार चलाने वाले लोग आज जब लाभार्थी नाम सुनते हैं तो बिलबिला जाते हैं. लोकतंत्र का असल मतलब आज समझ में आ रहा है. लोकतंत्र का सही लाभ अब सही मायने में सही लगों तक पहुंचा है. पहले कुछ चुनिंदे लोगों को लाभ पहुंचाया जाता था, इस सरकार में सही लोगों तक योजना का लाभ मिल रहा है. हम पूरी ताकत से अंतिम लाभ्यर्थियों तक पहुंच रहे है. उन्होंने कहा की जब सरकार लाभयर्थियों तक पहुँच रही है तो कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद...यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार हो रहा है. पिछले नौ साल में हमने एक परिवार या एक पीढ़ी को सोचकर योजनाएं नहीं बनाई है. बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्यान में रखकर काम किया है. उन्होंने कहा की आज गरीब कल्याण हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर, बजट की कोई कमी नहीं है। वही करदाता हैं, वही सिस्टम है। सरकार बदली है, नीयत बदली है, तो परिणाम भी बदले दिख रहे हैं.

गरीब माँ का बेटा मोदी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकता 

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब का स्वाभिमान भाजपा सरकार की गारंटी है. उन्होंने कहा कि गरीब मां का बेटा मोदी गरीबों का अपमान नहीं सहेगा. कहा कि पहले की सरकारों ने गरीबों, रेहड़ी-पटरी लगाने वालों के लिए कुछ नहीं किया, आज जब गरीबों के लिए कुछ हो रहा है तो उन्हें दर्द होता है. हमने सभी बैंकों के दरवाजे उनके लिए खोल दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले बैंक तक पहुंच भी सिर्फ अमीर लोगों तक ही होती थी. गरीबों के लिए तो ये माना जाता था कि पैसा ही नहीं है तो बैंक खाते का क्या करेंगे. बीते 9 वर्षों में इस सोच को भी भाजपा सरकार ने बदल दिया है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में काशी की कनेक्टिविटी को भी बेहतर करने के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है. यहां जो विकास कार्य हो रहे हैं, वो रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बना रहे हैं. संबोधन के अंत में पीएम ने कहा कि आपलोग ऐसे ही बनारस को संभाले रहिए, बाबा के आशीर्वाद से वाराणसी की तेज विकास की यात्रा चलती रहेगी. 

इसके पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अपने उद्बोधन से स्वागत किया। सीएम ने कहा की सावन के पवित्र माह में पीएम का आगमन हुआ है यह हम सबके लिए गौरवशाली क्षण है. सीएम ने कहा कि 2014 में वाराणसी से संसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां की काया बदल दी. बनारस को नया पहचान दी. बीते नौ साल में हर मामले में काशी और समृद्ध हुई है. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से नई पहचान बनी है.