गहराता जा रहा है BHU पत्रकारिता विभाग के छात्रों और विभागाध्यक्ष के बीच विवाद, धरनारत छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में हुई नोकझोंक...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नार्लीकर और छात्रों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. डॉ. शोभना नार्लीकर के व्यवहार से छात्र नाराज है और लगातार दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे है.

गहराता जा रहा है BHU पत्रकारिता विभाग के छात्रों और विभागाध्यक्ष के बीच विवाद, धरनारत छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में हुई नोकझोंक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पत्रकारिता एवं संप्रेषण विभाग के सामने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों और छात्रों के बीच तीखी नोकझोक हुई. विभागाध्यक्ष और छात्रों के बीच विवाद गहराता जा रहा है, इसके पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नार्लीकर का छात्रों को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. विभागाध्यक्ष के स्वभाव से नाराज होकर छात्र शुक्रवार को विभाग के मुख्य द्वार पर अपना विरोध दर्ज करा रहे थें, तभी प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम छात्रों को हाटने पहुंची. छात्रों का आरोप है विभागाध्यक्ष विभाग में मनमाने तरीके से काम कर रही हैं, और विभाग के छात्रों को मनमाने तरीके से नम्बर दी है जिससे बहुत से छात्र छात्राएं फेल हो गए हैं.

विभागाध्यक्ष के पद से हटाई जाए डॉ. नार्लीकर

विरोध कर रहे छात्रों का आरोप है की विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नार्लीकर मनमाने तरीके से विभाग का संचालन कर रही है. वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. वह छात्रों को परीक्षा में मनमाने तरीके से नंबर दे रही है. जिससे छात्र फेल हो रहे है. फेल होने वाले छात्रों की सूची में शामिल प्रिंस पाण्डेय ने बताया की विभागाध्यक्ष अन्य विषयों के अध्यापकों का नंबर भी खुद मनमाने तरीके से दे रही है और प्रेक्टिकल में भी छात्रों को फेल किया जा रहा है. छात्रों ने एक स्वर में डॉ. शोभना नार्लीकर को विभागाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की.

पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने की धक्का - मुक्की

छात्रों ने बताया की फेल होने वाले छात्र जब अपनी समस्या को लेकर विभागाध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में अभद्रता करते हुए सबको धक्का देते हुए चेंबर से बाहर कर दी. जिसको लेकर हम लोग विभाग के मुख्यद्वार पर धरना देने लगे.  

विरोध में शामिल छात्रों ने आरोप लगाया की विभागाध्यक्ष के रवैया से हम सभी छात्र परेशान है. अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए जब विभाग के मुख्यद्वार पर बैठे थे तो पहले महिला सुरक्षाकर्मी पहुंची, जब वह नहीं हटा पाई तो पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की कर हटाया. 

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नार्लीकर पद से हटा दिया जाए क्योंकि उनकी वजह से विभाग में कई दिनों से इस तरह की चीजें हो रही हैं. कहा कि वह छात्रों से अभद्रता से व्यवहार करती हैं और जब हम किसी जरूरी कागज पर हस्ताक्षर लेने जाते हैं तो वह हस्ताक्षर भी नहीं करती हैं.