गंगा पार रामनगर में भी चल रही छठ पूजा की तैयारी, नगर पालिका अध्यक्ष ने लिखा CMO और पुलिस को पत्र...
रामनगर में भी गंगा तट पर छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष खुद खड़ा होकर काम को गति दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। छठ पूजा की तैयारियां गंगा पार रामनगर में भी चल रही है. रामनगर नगर पालिका परिषद रेखा शर्मा पूरी तैयारियां अपने समाने करवा रही है. गंगा का जलस्तर इस बार बढ़े होने के कारण तैयारी में दिक्कत आ रही है लेकिन बलुवा घाट का समतलीकरण एवं साफ सफाई जोरों पर चल रही है. रामनगर नगर निगम अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया की दो जेसीबी, पांच ट्रैक्टर द्वारा लेबलिंग कराया जा रहा है आज 2 बजे तक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.
स्वास्थ्य शिविर और पुलिस प्रबंध कराने की मांग
रामनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रेखा शर्मा ने छठ पूजा पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए मुख्य चिकित्साधीक्षक को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने मेले के लिए एंबुलेंस की भी मांग की है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को लिखे पत्र में उन्होंने गंगा तट पर मोटर बोट के साथ जल पुलिस की तैनाती की मांग की है, ताकि विशेष परिस्थिति में तत्काल जनता की मदद की जा सके.