घाट से संबंधित थानों को CP की हिदायत: सघन चेकिंग चलाने के निर्देश, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी...

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अधिकारियों और थानेदारों संग वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने सख्त निर्देश दिया की यातायात की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.

घाट से संबंधित थानों को CP की हिदायत: सघन चेकिंग चलाने के निर्देश, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के अधिकारियों और थाना प्रभारी संग वर्चुअल बैठक की. इस दौरान पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने राष्ट्रीय पर्व पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किये जाने और निकाली जा रही तिरंगा यात्राओं में भी आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध किये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की.

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कहा की अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर उचित कार्यवाही की जाए. राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाकर सराय, होटल, ढाबा, रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जाये। यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेषकर वीकेंड्स पर घाटों से सम्बन्धित थानों को सख्त हिदायत दी कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये तथा यातायात व्यवस्था में लगे कर्मियों का सहयोग किया जाये. वर्चुअल बैठक में एडिशनल सीपी मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, डीसीपी मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, डीसीपी सुरक्षा एवं अभिसूचना विक्रान्त वीर, डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम व डीसीपी वरूणा जोन आरती सिंह सहित सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे.

पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यातायात लाईन स्थित सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके बाद कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को
सम्मानित किया गया.